[ad_1]
भोपाल26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

स्मार्ट रोड के पास मेट्रो के मॉडल के लिए स्ट्रक्चर बनाया जा रहा है। अगस्त के आखिरी सप्ताह में मुख्यमंत्री इसका लोकार्पण कर सकते हैं।
भोपाल में मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन सितंबर में होगा। लेकिन इससे पहले आप मेट्रो मॉडल को न सिर्फ देख सकेंगे। बल्कि अनुभव भी ले सकेंगे। ये मॉडल पटरी पर नहीं दौड़ेगा, लेकिन रहेगा सब कुछ वैसा ही। इसमें बैठकर आप सुन सकेंगे- मेट्रो में आपका स्वागत है… अगला स्टेशन एम्स है… दरवाजे बाईं तरफ खुलेंगे… कृपया दरवाजों से हटकर खड़े हों। स्मार्ट रोड के पास मॉडल डिस्प्ले होगा। स्ट्रक्चर लगभग तैयार हो गया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अगस्त के आखिरी सप्ताह में इस मॉडल का लोकार्पण कर सकते हैं। उनसे तारीख भी मांगी गई है। तारीख तय होने से पहले मेट्रो कॉर्पोरेशन स्ट्रक्चर कंप्लीट कर रहा है। अभी कुछ फिनिशिंग के काम बचे हैं। 8 से 10 कर्मचारी स्ट्रक्चर तैयार कर रहे हैं।
जैसा मेट्रो कोच, वैसा ही मॉडल
मॉडल का डेमो स्मार्ट पार्क में होगा। यह बिल्कुल वैसा है, जैसा की मेट्रो ट्रेन तैयार हो रही है। अंदर सीटिंग से लेकर लाइटिंग, सीसीटीवी कैमरे, अनाउंसमैंट सिस्टम सब कुछ वैसा ही है। अंदर घुसते ही यह मॉडल मेट्रो जैसा ही अनुभव कराएगा। यह इंजन समेत दो कोच का ट्रेन मॉडल है। जल्द ही लोग इसमें बैठकर मेट्रो जैसा एक्सपीरिएंस ले सकेंगे।
अभी ढक कर रखा, परिसर में आने-जाने पर भी रोक
मेट्रो का जो मॉडल आया है, उसे स्मार्ट रोड के पास ढक कर रखा गया है। इसके करीब ही प्लेटफार्म बनाया गया है। फिलहाल बाहरी लोगों के परिसर में आने-जाने पर रोक है। गार्ड भी तैनात कर दिए गए हैं।
इधर, ट्रायल रन को लेकर काम में तेजी
दूसरी ओर, मेट्रो के ट्रायल रन को लेकर काम में भी तेजी लाई जा रही है। स्टेशन निर्माण और पटरी बिछाने का काम तेजी से चल रहा है। सुभाष नगर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (RKMP) तक एक तरफ की पटरी बिछाई जा चुकी है। अब दूसरी ओर इतनी ही लंबाई में पटरी बिछाई जा रही है। सितंबर के दूसरे सप्ताह तक काम पूरा करने का टारगेट है। ताकि, आखिरी सप्ताह में मेट्रो का ट्रायल रन हो सके।

रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के सामने मेट्रो स्टेशन का निर्माण और पटरी बिछाने का काम तेजी से चल रहा है।
8 स्टेशन, इनमें से 5 पर ट्रायल
बता दें कि प्रायोरिटी कॉरिडोर में कुल आठ स्टेशन हैं। इनमें एम्स हॉस्पिटल, अलकापुरी, DRM ऑफिस, RKMP स्टेशन, सरगम टॉकीज, DB मॉल, केंद्रीय स्कूल और सुभाषनगर स्टेशन शामिल हैं। इनमें से सुभाषनगर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक 5 मेट्रो स्टेशन के बीच ट्रायल रन होगा। इसलिए इन पांचों स्टेशन के ओपन फाउंडेशन, पीयर, गर्डर कास्टिंग, पाइलिंग, बिजली सब स्टेशन और लोडिंग-अनलोडिंग-वे का सिविल वर्क का बचा हुआ काम पूरा किया जा रहा है।

एमपी नगर मेट्रो स्टेशन का निर्माण कार्य भी इन दिनों तेजी से चल रहा है।
मेट्रो को लेकर ये काम
- प्राथमिकता के तहत पटरी के टर्न-आउट का काम तेजी से चल रहा है। अब तक 13 में से 9 टर्न-आउट का काम पूरा हो गया है। बाकी बचे काम 20 अगस्त तक पूरा करने का टारगेट है।
- डिपो में स्थापित रिसीविंग और सब स्टेशन का काम इसी महीने पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

सुभाष नगर डिपो में रिसीविंग सब-स्टेशन पर 33 केवीए स्वीच गियर पैनल लगाया गया है।
- मेट्रो ट्रेन के लिए बिजली की सप्लाई मध्यप्रदेश पॉवर जन-रेटिंग कंपनी करेगी। इसलिए प्रायोरिटी कॉरिडोर के तहत सुभाष नगर डिपो में गोविंदपुरा चंबल ग्रिड सब स्टेशन पर केबल बिछाने का काम चल रहा है। अब तक ढाई किमी में केबल बिछाई जा चुकी है। यहां 132 किलोवॉट की बिजली सप्लाई की जाएगी। जिसे 33 किलोवॉट में कन्वर्ट करके स्टेशन पर बिजली सप्लाई देकर इसे फिर 750 वॉट डीसी में कन्वर्ट किया जाएगा।
- प्लेटफॉर्म के ऊपर शेड का काम 25 अगस्त तक पूरा करने का टारगेट है।
- 25 अगस्त तक ट्रैक पर पटरी बिछाने का काम पूरा करने के लिए कॉन्ट्रैक्टर से कहा गया है।
[ad_2]
Source link



