[ad_1]
चरणप्रीत सिंह खनूजा. इंदौर25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सिख समाज और श्रीगुरु सिंघ सभा के तत्वावधान में मंगलवार को गुरु नानक पब्लिक स्कूल में झंडावंदन किया गया। बच्चों द्वारा 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। बच्चों ने राष्ट्रगान गाकर देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। भारत माता की जय का नारा लगाया। इस मौके पर स्कूल के बच्चों द्वारा शबद कीर्तन, देश भक्ति गीत, योगा एरोबिक आदि की प्रस्तुति दी। वहीं छोटे बच्चे भारत माता, नेता सुभाष चंद्र बोस, महात्मा गांधी, शहीद सरदार भगत सिंह और फौजी के वेशभूषा स्वरूप में सजे हुए दिखाई दिए।


बच्चों ने शबद कीर्तन और देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष सरदार मनजीत सिंह रिंकू भाटिया ने सभी बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने और देश का नाम पूरे विश्व में रोशन करने का संदेश दिया। साथ ही उन्होंने स्कूल के पूरे स्टाफ का भी उत्साहवर्धन किया। जिन्होंने नेशनल गेम्स या कोई अन्य प्रतियोगिता में कोई नाम हासिल किया हो उन बच्चों का सम्मान किया गया।

झंडावंदन करते हुए पदाधिकारी एवं अतिथि।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरदार बलबीर सिंह खनूजा, गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष रिंकू भाटिया, महासचिव जसबीर सिंघ गांधी, ज्वाइंट सेक्रेट्री इंद्रजीत सिंह खनूजा, सदस्य जगजीत सिंह टुटेजा, बब्बल खनूजा, अवतार सैनी, गुरमीत टुटेजा, सिख यूथ विंग के अध्यक्ष सनी टुटेजा सहित समाज के वरिष्ठ व युवा साथी उपस्थित थे।

समारोह में शामिल समाजजन।
[ad_2]
Source link



