[ad_1]
सागर44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कार्यक्रम में कुलपति के साथ विद्यार्थी।
आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत डॉक्टर हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर के स्वर्ण जयंती सभागार में ‘मेरी माटी-मेरा देश’ कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने की। कार्यक्रम के दौरान संगीत विभाग के छात्रों ने ‘प्यारी जन्मभूमि’, ‘चंदन है माटी’ और संगीतबद्ध गीत ‘माटी रे’ पर सामूहिक प्रस्तुति दी गई। विश्वविद्यालय के ईएमआरसी विभाग द्वारा निर्मित ‘तिरंगा वृत्तचित्र’ की प्रदर्शनी हुई। जिसकी परिकल्पना डॉ. ललित मोहन ने की थी। इस वृत्तचित्र में तिरंगा के महत्व और उससे जुड़े अन्य पहलुओं को बारीकी से समझाया गया। तिरंगा वृत्तचित्र की थीम- ‘मन में तिरंगा-हर घर तिरंगा’ थी। कार्यक्रम में कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि “मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान ने माटी के महत्व को समझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हमें अपनी माटी पर गर्व करना चाहिए। अपनी मिट्टी से जुड़ने पर ही हम सशक्त और सामर्थ्यवान देश का निर्माण कर सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र और मेडल भेंटकर सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय में ‘मेरी माटी-मेरा देश’ कार्यक्रम का आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया। 103वें ‘मन की बात’ एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान चलाने का आग्रह देशवासियों से किया था। इसी कड़ी में विश्वविद्यालय परिसर में ‘मेरी माटी-मेरा देश, वृत्तचित्र तिरंगा और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में
[ad_2]
Source link



