Home मध्यप्रदेश Liver test machine worth lakhs stolen from train | सीसीटीवी में कैद...

Liver test machine worth lakhs stolen from train | सीसीटीवी में कैद हुई महिला, फुटेज के आधार पर पुलिस गैंग तक पहुंची

16
0

[ad_1]

इंदौर30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ट्रेन में से लीवर जांच मशीन चुराने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है, जबकि दो आरोपी अभी भी फरार है। उनकी तलाश की जा रही है।

जीआरपी पुलिस के अनुसार 7 अगस्त को फरियादी ट्रेन 22646 अहिल्यानगरी एक्स से नागपुर से इंदौर की यात्रा कर रहा था। यात्रा के दौरान अपना ट्राली बैग जिसमें फाईबो टच ( लीवर जांच मशीन) कीमती 44,80,000 रूपए की सीट के नीचे रखकर सो गया। रेलवे स्टेशन इंदौर में नींद खुली तो देखा ट्राली बैग नहीं था। बैग अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना जीआरपी इंदौर में केस दर्ज हुआ।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी रेल निवेदिता गुप्ता द्वारा थाना जीआरपी इंदौर, आरपीएफ इंदौर व सायबर की एक संयुक्त टीम गठित कर प्रकरण में चोरी गए माल और बदमाशों की तलाश के आदेश दिए गए। इस पर रेलवे स्टेशन इंदौर के प्लेटफार्म की सीसीटीव्ही फुटेज चेक की गई तो संदिग्ध महिला प्लेटफार्म नंबर 4 से ब्रिज पर से चढ़कर प्लेटफार्म नंबर 1 की तरफ से लाल कलर की जुपिटर स्कूटी क्रमांक MP 09 UZ 3027 से जाते हुए दिखाई दी। वाहन की तलाश की गई तो भागीरथपुरा की ओर जाने की जानकारी मिली। टीम ने उक्त वाहन पूजा पति रवीन्द्र वर्मा नि भागीरथपुरा का होना पाया, जिससे पूछताछ की गई तो उसने अपने साथी राजकुमार यादव, तिलक लोधी व सुनील के साथ मिलकर ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर चोरी कर कई अपराध करना स्वीकार किए।

आरोपियों से जब्त माल के साथ पुलिसकर्मी।

आरोपियों से जब्त माल के साथ पुलिसकर्मी।

मामले में पुलिस ने आरोपी पूजा वर्मा उम्र 28 साल निवासी भागीरथपुरा, राजकुमार उर्फ राज यादव उम्र 32 साल निवासी भागीरथपुरा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपी तिलक सिंह और सुनील चौधरी फरार है। उनकी तलाश की जा रही है। चोरी गई मशीन बैग सहित पुलिस ने जब्त कर ली है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here