[ad_1]
भोपाल25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

खजूरी सड़क थाना पुलिस ने रविवार की रात को गांजा बेचने की फिराक में निकले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के घर के करीब से ही एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया गया। जिसके घर से करीब 54 लीटर शराब को जब्त किया गया है। दोनों आरोपियों से करीब चालिस हजार रुपए का माल मिला है। दोनों ही आरोपी पूर्व में भी तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किए जा चुके हैं। सोमवार को दोनों ही युवकों को न्यायालय में पेश कर दिया गया।
टीआई बृजेंद्र निगम ने बताया कि रविवार की रात सूचना मिली थी कि मादक पदार्थ की तस्करी करने वाला एक युवक फंदा कला के पास रहता है। घर से भारी मात्रा में मादक पदार्थ लेकर कहीं जा रहा है। इस सूचना के बाद पुलिस ने रात करीब साढ़े आठ बजे घेराबंदी कर मुखबिर के बताए हुलये वाले एक संदिग्ध को फंदा कला से हिरासत में लिया। मौके पर ही तलाशी लेने पर उसके पास से एक किलो तीन सौ ग्राम गांजा मिला। फंदा कला खजूरी सड़क निवासी चंदू उर्फ चंदन रैकवार पुत्र श्याम लाल (30) पुराना तस्कर है। इसी कार्रवाई के दौरान एक अन्य युवक जो पुराना बदमाश ने गांव में पुलिस को देखने भागने का प्रयास करने लगा।
जिसे संदेह के आधार पर रोका गया। पूछताद में उसने बताया कि पुलिस की टीम देख उसे लगा की वारंट तामील अथवा किसी अन्य मामले में गिरफ्तारी के लिए पुलिस आई है। इन दिनों घर से शराब की तस्करी का काम भी कर रहा है। घर के करीब पुलिस की टीम देख गिरफ्तारी के डर से भागने का प्रयास कर रहा था। आरोपी की पहचान शिवम उर्फ शुभम पिता कन्हैया लाल (26 ) के रूप में की गई है। पुलिस ने आरोपी चंदू के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट जबकि शिवम के खिालफ आबकारी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है।
[ad_2]
Source link



