Home मध्यप्रदेश Electricity company organized blood donation camp in Morena | दोपहर 2 बजे...

Electricity company organized blood donation camp in Morena | दोपहर 2 बजे तक दो सैकड़ा रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

33
0

[ad_1]

मुरैना23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी मुरैना द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन सोमवार को किया जा रहा है। सुबह सुबह 9 बजे से शुरू हो गया जो देर शाम तक चलेगा शिविर का उद्घाटन अपर कलेक्टर व CMHO द्वारा किया गया। शिविर के प्रारंभ में महाप्रबंधक पी के शर्मा ने रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया।

शिविर में 500 से अधिक यूनिट रक्त संग्रहण का लक्ष्य रखा गया है। इसकी शुरुआत के लिए सुबह से ही बिजली कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारी लाइन में लग गए। इसके अलावा बिजली कंपनी के ठेकेदार एवं आम जनता ने भी खुल कर हिस्सा लिया।

महाप्रबंधक पीके शर्मा रक्तदान करते हुए

महाप्रबंधक पीके शर्मा रक्तदान करते हुए

अधिकारियों ने किया सबसे पहले रक्तदान

शिविर के प्रारंभ में सबसे पहले मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मुरैना शहर के महाप्रबंधक पी के शर्मा ने रक्तदान किया। उनके साथ में ही अंबाह डिवीजन के उप महाप्रबंधक अभिषेक चौरसिया ने रक्तदान किया। कंपनी के पूर्व महाप्रबंधक अंबाह डिविजन केके आर्या ने रक्तदान किया। इसके साथ ही कंपनी के महाप्रबंधक एवं सहायक यांत्रियों ने रक्तदान किया। अभी भी रक्तदान चल रहा है तथा दोपहर 1 बजे तक डेढ़ सौ से अधिक रक्तदाता रक्तदान कर चुके हैं। शिविर देर शाम तक चलेगा जिसमें 500 से अधिक यूनिट रक्त दान की संभावना है।

उपमहाप्रबंधक अंबाह डिवीजन अभिषेक चौरसिया रक्तदान करते हुए

उपमहाप्रबंधक अंबाह डिवीजन अभिषेक चौरसिया रक्तदान करते हुए

रक्तदाताओं के खाने-पीने का इंतजाम

रक्तदान करने वाले व्यक्ति दाताओं के खाने-पीने का पूरा इंतजाम शिविर में किया गया है। जो भी रक्तदाता आ रहे हैं उन्हें ठंडा पर एवं फल दिए जा रहे हैं। इस बात का विशेष ख्याल रखा जा रहा है कि कोई भी रक्तदाता खाली पेट रक्तदान न करें।

पूर्व उपमहाप्रबंधक अंबाह डिवीजन केके आर्या रक्तदान करते हुए

पूर्व उपमहाप्रबंधक अंबाह डिवीजन केके आर्या रक्तदान करते हुए

वितरित किए जा रहे हैं प्रमाण पत्र

जो रक्तदाता रक्तदान कर चुके हैं उन्हें तुरंत ही बेड पर चिकित्सकों द्वारा रक्तदान का प्रमाण पत्र दिया जा रहा है। इसमें कई ऐसी रक्तदाता है जो पहले भी कई बार रक्तदान कर चुके हैं।

मैदानी अमला शाम 4 बजे के बाद करेगा रक्तदान

बिजली कंपनी के मैदानी हमले को शाम 4 बजे के बाद रक्तदान के लिए बुलाया गया है। इसके पीछे मुख्य कारण क्या है कि कहीं विद्युत व्यवस्था अस्त-व्यस्त न हो जाए। जो कर्मचारी शाम 4 बजे आएंगे उनकी जगह रक्तदान कर चुके कर्मचारी पहुंच जाएंगे।

शिविर में पंजीयन कराने रक्तदाताओं की लंबी लाइन

शिविर में पंजीयन कराने रक्तदाताओं की लंबी लाइन

प्रबंध संचालक एवं ऊर्जा मंत्री ने फोन करके दी बधाई

रक्तदान शिविर आयोजित करने के दौरान प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर, प्रबंध संचालक गणेश शंकर मिश्रा तथा बिजली कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक राजीव गुप्ता ने महाप्रबंधक पीके शर्मा को फोन करके बधाई दी।

पंजीयन करने के लिए लगी भीड़

रक्तदान शिविर में रक्षा डाटा अपना पंजीयन करने के लिए लाइनों में लगे हुए हैं। सभी का जल्दी से जल्द रक्तदान करने का प्रयास है जिससे वह रक्तदान करके वापस अपने कार्यालय पर ड्यूटी पर पहुंचे।

शिविर में नि:शुल्क स्वास्थय परीक्षण के लिए बैठी चिकित्सकों की टीम

शिविर में नि:शुल्क स्वास्थय परीक्षण के लिए बैठी चिकित्सकों की टीम

चिकित्सकों के स्टाफ के लिए भोजन की व्यवस्था

बिजली कंपनी प्रबंधन द्वारा चिकित्सकीय स्टाफ इसमें रेड क्रॉस के डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ शामिल है उनके लिए लंच की व्यवस्था की गई है।

कहते हैं अधिकारी

महाप्रबंधक पीके शर्मा ने बताया कि उन्हें पूरी उम्मीद है की शाम 6 बजे तक 600 यूनिट से अधिक रक्त संग्रह कर लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here