Home मध्यप्रदेश High speed car crushed bike riders VIDEO | 20 फीट तक उछली...

High speed car crushed bike riders VIDEO | 20 फीट तक उछली बाइक; एक की मौत, तीन घायल; कार में बैठे थे पुलिसकर्मी

39
0

[ad_1]

गुना2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पूरी घटना वहां लगे CCTV में कैद हो गयी। - Dainik Bhaskar

पूरी घटना वहां लगे CCTV में कैद हो गयी।

जिले के धरनावदा इलाके में तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक 20 फीट तक घिसटती चली गयी। हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। एक गंभीर घायल को निजी अस्पताल रैफर कर दिया गया है। यह पूरी घटना CCTV में भी कैद हो गयी, जिसमे कार बाइक को टक्कर मारती हुई नजर आ रही है। पुलिस ने कार को जप्त कर लिया है। साथ ही गैर इरादतन हत्या का मामला भी दर्ज कर लिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार फतेहगढ़ इलाके के चक्क चुरेला गांव के रहने वाले राजू किरार अपने परिवार के साथ सोमवार सुबह गादेर मंदिर पर दर्शन करने जा रहे थे। बाइक पर 4 लोग बैठे हुए थे। सुबह लगभग 8:30 बजे जैसे ही उनकी बाइक नेशनल हाइवे 46 पर गादेर मंदिर की तरफ टर्न हुई, इंदौर तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद कार बाइक को 20 फीट से ज्यादा दूर तक घिसटाती हुई ले गयी। बाइक पर बैठे लोग उसके नीचे आ गए। बाइक सवार राजू किरार(35) की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 3 अन्य घायल हो गए।

सभी को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने राजू को मृत घोषित कर दिया। एक गंभीर घायल को निजी अस्पताल रैफर कर दिया गया है। बाकि दो का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है। एक्सीडेंट की यह पूरी घटना वहां लगे CCTV में भी कैद हो गयी। उसमे साफ दिख रहा है कि रोड क्रॉस करती हुई बाइक को तेज रफ्तार ने टक्कर मारी। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि 20 फीट तक घिसटती चली गयी और फिर रुकी। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। धरनावदा थाना प्रभारी राजेन्द्र चौहान ने बताया कि कार चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। कार को भी जप्त कर थाने में खड़ा करा दिया गया है। सूत्रों की मानें तो कार को पुलिस वाले चला रहे थे। कार में पुलिस विभाग के बड़े अधिकारी बैठे थे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here