[ad_1]
निवाड़ी11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

निवाड़ी के बेतवा पुल पर एक तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने आगे चल रही बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया है।
झांसी-खजुराहो हाईवे के बेतवा पुल पर देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां सड़क पर दो युवक बाइक से निवाड़ी की तरफ अपने घर आ रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में निवाड़ी कोतवाली के अन्तर्गत आने वाले ग्राम गिडजिनी के 2 युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। आनन फानन ने मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को निवाड़ी के जिला अस्पताल ले गए।
यहां दोनों की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया है। घायलों की स्थिति गंभीर होने के कारण अभी का नाम अभी पता नहीं चल पाया है। एम्बुलेंस के नंबर से अनुमान लगाया जा रहा है कि एम्बुलेंस सागर की हो सकती है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

[ad_2]
Source link



