[ad_1]
आगर मालवाएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक

आगर मालवा जिला मुख्यालय के मोतीसगर तालाब किनारे स्थित अचलेश्वर महादेव मंदिर से मातृशक्ति प्रबंध समिति ने शनिवार को गाजे बाजे के साथ विशाल कलश यात्रा निकाली। सावन मास में महादेव की भक्ति में सराबोर महिला भक्तों ने बोल बम के नारों के साथ नाचते झूमते यह कलश यात्रा निकाली।
भक्तों ने बताया कि इस यात्रा में सैकड़ों महिलाएं एवं बालिकाएं सर पर कलश लेकर निकली। इसमें श्रीफल रखा हुआ था। यह यात्रा पुराना अस्पताल चौराहा, सती रोड, नाना बाजार, छावनी सहित शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई प्राचीन बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर पहुंची। यहां सभी भक्तों ने महादेव का जलाभिषेक किया। बता दें कि सावन मास में महादेव की भक्ति का दौर जारी है और बड़ी संख्या में आस पास सहित दूर दराज के क्षेत्रों से कलश यात्राएं निकाली जा रही है।
[ad_2]
Source link

