Home मध्यप्रदेश One day change in education system | निजी स्कूलों में कर दिया...

One day change in education system | निजी स्कूलों में कर दिया गया अवकाश घोषित, सरकारी में अघोषित छुट्टी

45
0

[ad_1]

सागर31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12 अगस्त शनिवार के सागर दौरे को लेकर शिक्षण व्यवस्था में एक दिन के लिए बदलाव किया गया है। व्यवस्था एवं कार्यक्रम स्थल तक लोगों को ले जाने के लिए 3 हजार बसों का अधिग्रहण किया गया है, इनमें स्कूल बसें भी शामिल हैं।

लिहाजा, शहर के सभी बड़े सीबीएसई स्कूलों में शनिवार को स्कूल प्रशासन की ओर से अवकाश घोषित कर दिया गया है। इन स्कूलों में हजारों की संख्या में विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। ज्यादातर स्कूलों में इसकी जानकारी गुरुवार-शुक्रवार को आयोजित पीटीएम या असेंबली में दे दी गई। कुछ स्कूलों ने बच्चों की डायरी में नोट लगाकर भेजे हैं।

जिला प्रशासन की ओर से निजी या सरकारी के लिए इस बार कोई लिखित आदेश स्कूलों में छुट्टी का जारी नहीं किया गया है। सरकारी स्कूलों में भी एक तरह से अघोषित अवकाश जैसी स्थिति रहेगी। मकरोनिया, ढाना, बड़तूमा और इसके आसपास के इलाके तो पूरी तरह मूवमेंट के लिए बंद रहेंगे। लिहाजा इन क्षेत्रों के और आसपास के स्कूल नहीं खुलेंगे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here