[ad_1]
शुजालपुर24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

आज शुक्रवार को 10,000 से अधिक महिलाओं की कावड़ यात्रा कलश में गंगा नदी का जल लेकर जटाशंकर महादेव का अभिषेक करने निकली। जगह-जगह इस यात्रा का स्वागत भी किया गया। श्री मनोहर मानव सेवा समिति द्वारा आयोजित की गई इस धार्मिक कावड़ यात्रा से पहले 40 हजार लीटर गंगा नदी का जल हरिद्वार से टैंकर द्वारा शुजालपुर लाया गया।
श्री राम मंदिर मंडी पर गंगा जल का मंत्र उपचार के साथ पूजन किया गया। छोटे-छोटे पत्रों में पैक किए गए गंगाजल को जटाशंकर अभिषेक से पूर्व कलश में भरने के लिए महिलाओं को वितरित किया गया। यह यात्रा राम मंदिर मार्ग से शुरू होकर रोकड़े हनुमान मंदिर चौराहा टेंपो चौराहा महात्मा गांधी मार्ग पुलिस चौकी चौराहा मंडी बस स्टैंड प्रेम नगर चौराहा देव पार्वती विहार मार्ग होकर जटाशंकर महादेव मंदिर पहुंचेगी।
एक साथ 10000 से अधिक लोग बाबा जटाशंकर का एक ही दिन में गंगा नदी के पवित्र जल से अभिषेक कर यहां आयोजित हो रहे महाप्रसादी भंडारे में भी भाग लेंगे। आयोजन समिति के प्रमुख योगेंद्र सिंह बंटी ने बताया कि धार्मिक स्थल जटाशंकर पर पवित्र गंगा नदी के जल के साथ ही स्थानीय जमुना नदी के जल से अभिषेक करने के लिए इस अनुष्ठान का आयोजन किया गया है। यात्रा का विहंगम दृश्य शहर में देखते ही बना। करीब 1 किलोमीटर से अधिक लंबी इस यात्रा में शामिल हुए भक्तों का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर शहर के विभिन्न संगठनों ने स्वागत किया।
एंबुलेंस फंसी, चंद सैकंड में कार्यकर्ताओं ने निकाला
यात्रा के दौरान एक एंबुलेंस इसी मार्ग पर आकर पुलिस चौकी चौराहे से रोकड़ हनुमान मंदिर की तरफ जा रही थी। हजारों की भीड़ में एंबुलेंस यात्रा में व्यवस्था संभाल रहे कार्यकर्ताओं ने तत्काल भीड़ को एक तरफ करते हुए चंद मिनट में ही एंबुलेंस को अपने मार्ग की ओर आसानी से रवाना किया।



[ad_2]
Source link



