Home मध्यप्रदेश Rescue of a drowning youth in Shipra river: Live video | घाट...

Rescue of a drowning youth in Shipra river: Live video | घाट पर तैनात जवान ने गहरे पानी से निकाल कर युवक को बचाया

36
0

[ad_1]

उज्जैन6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

उज्जैन। शिप्रा नदी में शुक्रवार तड़के 4 बजे गहरे पानी में डूब रहे युवक को बचाने का वीडियो सामने आया है। वीडियो युवक के परिजनों ने ही बनाया है। गनीमत यह रही कि इतनी सुबह घाट पर SDERF का जवान तैनात होने से तत्काल नदी के गहरे पानी में युवक का रेस्क्यू कर उसे बचा लिया।

बाबा महाकाल की नगरी सावन मास में अधिक मास होने से बड़ी संख्या में देश भर से श्रद्धालु उज्जैन पहुंच रहे है। बाहर से आने वाले श्रद्धालु आधी रात से ही शिप्रा नदी में स्नान करने के बाद महाकाल दर्शन के लिए रवाना होते है। शुक्रवार को सुबह तड़के 4 बजे भोपाल से परिवार के साथ आया एक युवक रामघाट आरती स्थल पर नदी में नहाने उतरा था। इसी दौरान नदी में पानी अधिक होने से फिसलकर गहरे पानी में पहुंच कर डूबने लगा। परिवार के सदस्यों की पुकार सुनकर घाट पर ही मौजूद SDERF के जवान महेश प्रजापत ने तत्काल नदी में छलांग लगाकर युवक को बचाने का प्रयास किया। इस दौरान डूब रहे युवक ने बचाने आए जवान को भी गले से पूरी तरह पकड़ लिया। इसके बाद एक अन्य युवक भी मदद के लिए पहुंचा तब जाकर डूबे युवक को घाट पर लेकर आए। घटना के समय मौजूद युवक के परिवार के लोगों ने युवक के लाइव रेस्क्यू करने का वीडियो बना लिया। युवक सकुशल है। युवक का नाम ज्ञान उम्र 17 वर्ष निवासी भोपाल बताया गया है। परिवार रात में महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचा था। अलसुबह शिप्रा नदी में नहाने गए थे। गौरतलब है कि बारिश के दिनों में शिप्रा का जलस्तर पहले से ही बढ़ा हुआ है। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को नदी की गहराई का अंदाजा नहीं होता है। नहाने के दौरान घाट पर मौजूद होमगार्ड जवानों द्वारा समझाईश देने के बाद भी लोग गहरे पानी की ओर चले जाते है, जिसके कारण यह डूबने की घटनाएं होती है।

युवक का रेस्क्यू करते SDERF का जवान

युवक का रेस्क्यू करते SDERF का जवान

नदी पर 24 घंटे 30 जवान तीन शिफ्ट में तैनात-

शिप्रा नदी में स्नान के लिए आने वाले देश भर के श्रद्धालुओं पर नजर रखने के लिए होमगार्ड और एसडीईआरएफ के जवान तैनात रहते है। रामघाट के चौकी प्रभारी ईश्वरलाल चौधरी ने बताया कि नदी के घाट पर 24 घंटे के दौरान 30 जवान तीन शिफ्ट में लाइव जैकेट के साथ सुरक्षा के लिए तैनात रहते है। शुक्रवार को सुबह 4 बजे हुई घटना के दौरान भी मौके पर जवान के मौजूद होने के कारण युवक को सकुशल बचा लिया गया। जवानों के तैनात रहने के अलावा एनाउंसमेंट कर लोगों को सूचना दी जाती है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here