siege of police post regarding controversial facebook post | रतलाम में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हाट की चौकी घेरी, लगाए सर तन से जुदा के नारे

रतलाम32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रतलाम में बुधवार रात सोशल मीडिया पर इस्लाम को लेकर की गई टिप्पणी पर मुस्लिम समुदाय के लोग भड़क गए । आक्रोशित समाज जनों ने बड़ी संख्या में हाट की पुलिस चौकी पर पहुंचकर घेराव कर दिया। आक्रोशित भीड़ ने चौकी परिसर में सर तन से जुदा के विवादित नारे भी लगाए। पुलिस चौकी पर प्रदर्शन कर रहे मुस्लिम समाज के लोगों की मांग है कि इस्लाम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर उसकी तत्काल गिरफ्तारी की जाए। बड़ी संख्या में लोगों के इकट्ठा होने पर माणक चौक और दीनदयाल नगर थाना प्रभारी मौके पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे हैं। सीएसपी अभिनव वारंगे भी मौके पर पहुंचे हैं। जहां मुस्लिम समाज के लोगों का प्रदर्शन जारी है।

पुलिस चोकी का किया घेराव
दरअसल किसी व्यक्ति ने फेसबुक पर इस्लाम से जुड़ी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसे लेकर कुछ लोग हाट रोड स्थित पुलिस चौकी पहुंचे थे। लेकिन देखते ही देखते आक्रोशित लोगों की भीड़ बढ़ने लगी और नारेबाजी शुरू हो गई। इसी दौरान नारेबाजी कर रहे कुछ युवकों ने ‘गुस्ताखी नबी कि एक ही सजा, सर तन से जुदा’ के नारे भी लगाए। पुलिस चौकी करने की सूचना मिलने पर शहर के अन्य स्थानों से भी पुलिस हाट रोड़ पहुंचा है। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंचे हैं जो प्रदर्शन कर रहे लोगों से चर्चा कर शांत करवाने में जुटे हुए हैं।
Source link