Home मध्यप्रदेश The rain spoiled the appearance of the roads | जगह-जगह सड़क हुई...

The rain spoiled the appearance of the roads | जगह-जगह सड़क हुई ध्वस्त, वाहन चालक हो रहे हादसों का शिकार

31
0

[ad_1]

छतरपुर (मध्य प्रदेश)7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पिछले दिनों जिला मुख्यालय सहित संपूर्ण जिले में हुई बारिश के बाद ज्यादातर सड़कें खराब होने लगी हैं। जिला मुख्यालय के विभिन्न मार्गों पर बारिश के बाद बड़े-बड़े गड्ढे होने से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। इस मानसून में पहली बार ही लगातार 3 दिन तक ठीक-ठाक बारिश हुई है और इसके तत्काल बाद सड़कों की हालत खस्ता हो गई, जो कि अगले ढाई से तीन महीने तक लोगों की परेशानी का कारण बनेंगी।

जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय पर बस स्टैंड के पास महोबा तिराहे पर बारिश के बाद बड़े-बड़े गड्ढे हो गए। इसके अलावा जवाहर मार्ग पर बस स्टैंड से चौबे तिराहा, बिजावर नाका, पन्ना रोड पर कलेक्टर बंगला के आसपास सड़क में गड्ढे हो गए हैं। जिससे आम लोगों तथा ई-रिक्शा, टैक्सी चालकों को भारी परेशानी हो रही है। ई-रिक्शा चालक आशीष राठौर बताते हैं कि चूंकि ई-रिक्शा और टैक्सी के पहिए छोटे हाेते हैं इसलिए गड्ढे में पहिए जाने से वे जल्दी पलट जाते हैं।

पिछले दिनों हुई बारिश के बाद शहर के सभी प्रमुख मार्गों पर गड्ढे हो गए हैं और दुर्घटनाओं की संख्या में इजाफा हो गया है। जिला मुख्यालय के अलावा यदि जिले के ग्रामीण अंचलों की बात की जाए तो यहां के हालात और भी खराब हैं। ग्रामीण अंचलों में हाल ही में बनाई गईं सड़कें पहली बारिश के बाद खराब होने लगी है। संभावना है कि आने वाले समय में जब और बारिश होगी तो यह सड़कें पूरी तरह से खराब हो जाएंगी।

जल निकासी के नहीं हुए ठोस उपाय

पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यपालन यंत्री इंजीनियर रामस्नेही शुक्ला का कहना है कि सड़कें खराब होने का मुख्य कारण सड़कों पर जमा होने वाला बारिश का पानी है। चूंकि मुख्य मार्गों के पास नालियां नहीं हैं, जिस कारण से बारिश का पानी सड़कों पर जमा हो जाता है और सड़कें बारिश में खराब हो जाती है।

नाले का पानी सड़क पर बहाया

इसके अलावा बस स्टैंड के समीप महोबा तिराहे पर नगर पालिका द्वारा नाले का काम कराया जा रहा है। जिसके चलते प्रतिदिन नाले का पानी सड़क पर बहाया जाता है, जो सड़क पर ही जमा हो जाता है और यहां सड़क में गड्ढे हो गए हैं। उन्होंने बताया कि एक वर्ष पूर्व जवाहर मार्ग का निर्माण कराया गया था जो कि बारिश का पानी जमा होने के कारण अब खराब होने लगी है। जिसका सुधार कराया जाएगा। अन्य स्थानों पर जहां गड्ढे हैं।

वहां पेंचवर्क कराकर व्यवस्था में सुधार किया जाएगा। शहर के पन्ना रोड पर पन्ना नाका से रुद्राक्ष होटल तक नई सड़क बनाई गई। जिसकी पहली लेयर का काम हो चुका है। बारिश के बाद दूसरी लेयर डाली जाएगी। मुख्य मार्गों के किनारे नालियां भी बनवाई जाएंगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here