आम रास्ते पर दीवार खड़ी करने को लेकर शुरू हुआ झगड़ा VIDEO | Quarrel in Morena’s Jora

मुरैना20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मुरैना के जौरा कस्बे में दो पक्षों के बीच दरवाजे पर दीवार खड़ी करने को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़े में महिलाएं एवं पुरुष दोनों शामिल थे। देखते ही देखते नौबत मारपीट तक जा पहुंची। मारपीट शुरू होती, उससे पहले ही कुछ लोगों ने बीच-बचाव करा दिया। बाद में पीड़ित पक्ष जौरा थाने पहुंचा, वहां पुलिस ने उनसे शिकायती आवेदन लेकर उन्हें थाने से रफा-दफा कर दिया। घटना रविवार की है।
बता दें कि, जोरा कस्बे के वार्ड क्रमांक 11 के खारे कुएं के पास फिरोज खान का मकान है। मकान के सामने आम रास्ता बना हुआ है, जिसमें से वह पिछले 23 साल से, आते जाते रहे हैं। वह उनके मकान का मुख्य दरवाजा है। उनके ही पड़ोस में रहने वाले गोपाल रावत ने खंडों की दीवार बिछाकर उस रास्ते को बंद करना चाहा, जिसका फिरोज खान व उसके परिजनों ने विरोध किया तो नौबत झगड़े की आ गई। देखते ही देखते मामला इतना बिगड़ गया की नौबत मारपीट तक जा पहुंची। मारपीट शुरू होती उससे पहले ही अन्य लोग आ गए और उन्होंने बीच-बचाव करा दिया।
4 साल से कलेक्ट्रेट के लगा रहे चक्कर
फिरोज खान ने बताया कि यह पिछले 4 साल से मकान के दस्तावेज को लेकर कलेक्ट्रेट के चक्कर लगा रहे हैं। वे पहले तहसीलदार के पास गए फिर SDM के पास गए और अंत में कलेक्टर के पास गए लेकिन उनको राहत नहीं मिली। आज भी उनके मकान से निकलने के रास्ते पर संकट बना हुआ है।
Source link