ऑपरेशन कर डॉक्टर ने जांघ से निकाले छर्रे, युवक की हालत में सुधार | Youth injured by airgun shrapnel

बालाघाट40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रामपायली थाना अंतर्गत पिपरिया में एयर गन से एक युवक घायल हो गया। घायल युवक 18 वर्षीय राहुल पिता शीतल प्रसाद माहुले को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। एयरगन के छर्रे दाहिने जांघ में प्रवेश कर गए, जिन्हें जिला चिकित्सालय में ऑपरेशन करके बाहर निकाला गया।
बताया जाता है कि 11वीं कक्ष का छात्र राहुल माहुले अपने घर से तालाब तरफ जा रहा था। इसी दौरान मोहल्ले के बापूजी माहुले, कुत्तों को भगाने के लिए एयरगन का उपयोग कर रहा था। इसी बीच जब बापूजी माहुले ने कुत्तों को भगाने के लिए एयरगन चलाई, इसके छर्रे तालाब की ओर जा रहे राहुल के दाहिने जांघ में लगे। जिससे राहुल घायल हो गया।
जिसे तत्काल ही जिला चिकित्सालय लाया गया। 5 अगस्त को जिला चिकित्सालय के सर्जन डॉ. शुभम लिल्हारे ने घायल राहुल के दाहिने जांघ का ऑपरेशन कर एयर गन का छर्रा बाहर निकाले। ऑपरेशन के बाद राहुल की हालत में सुधार है, जिसका जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।

Source link