[ad_1]
सतना37 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

खेती-किसानी के सीजन में किसानों की जरूरत का बेजा फायदा उठाते नकली खाद का काला कारोबार करने वालों पर सतना में प्रशासन ने कार्रवाई की है। कृषि विभाग की टीम ने देर रात जैतवारा में छापा मारी कर नकली खाद जब्त कर गोदाम को सील किया है।
जानकारी के मुताबिक, जिले के जैतवारा कस्बे में कृषि विभाग की टीम ने शुक्रवार देर रात छापामारी कर खाद का एक गोदाम सील कर दिया। टीम ने यहां से दो लोगों को पकड़ा है। इस दौरान नकली खाद के काले कारोबार में शामिल लोगों ने कृषि विभाग की टीम के साथ विवाद करने की भी कोशिश की, लेकिन उनकी कोशिश नाकाम हो गई।
बताया जाता है कि कृषि विभाग को शिकायत मिली थी कि जैतवारा कस्बे में प्रगतिशील एग्रोटेक नाम की फर्म खाद का कारोबार कर रही है। फर्म का खाद विक्रय लाइसेंस रीवा का है लेकिन उस लाइसेंस की आड़ में सतना के जैतवारा में नकली खाद का कारोबार किया जा रहा है। यहां खाद की ओवर रेटिंग भी हो रही है। शिकायत पर कार्रवाई करने कृषि विभाग के अफसरों की टीम शुक्रवार की रात वहां पहुंची। टीम ने प्रगतिशील एग्रोटेक के गोदाम में दस्तावेज मांगे और जांच पड़ताल शुरू की, तो वहां मौजूद लोगों ने उलझना शुरू कर दिया। खबर पुलिस को भी मिली थी नतीजतन विवाद बढ़ने के पहले ही नकली खाद जब्त कर वहां मिले दोनों शख्स पकड़ लिए गए। बताया जाता है कि कृषि विभाग की टीम ने गोदाम सील कर दिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link



