Home मध्यप्रदेश वाहन मालिकों को दिया जा रहा था पानी मिला पेट्रोल, खाद विभाग...

वाहन मालिकों को दिया जा रहा था पानी मिला पेट्रोल, खाद विभाग और पुलिस की टीम पहुंची मौके पर | Uproar in Rampur petrol pump

32
0

[ad_1]

जबलपुरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

जबलपुर में वाहन चालकों ने गोरखपुर में जमकर हंगामा किया। मामला अग्रवाल पेट्रोल पंप की बताई जा रही है जहां पर की पंप में पेट्रोल की जगह पानी डाला जा रहा था। यह घटना एक नहीं दो नहीं बल्कि दर्जनों वाहन मालिकों के गाड़ी में जब हुई तो उन्होंने हंगामा कर दिया। सूचना मिलने के बाद गोरखपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्राहकों को समझाइश देने में जुटी रही। वाहन मालिकों का का कहना है कि पेट्रोल पंप संचालक पेट्रोल की जगह पानी मिलाकर यहां पर बेच रहा है जिसके चलते ना सिर्फ ग्राहकों को नुकसान हो रहा है बल्कि उनकी गाड़ियां भी खराब हो रही है।

शुक्रवार की रात को जैसे ही वाहन चालक रामपुर स्थित पेट्रोल पंप पहुंचे और उन्होंने अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरवाया तो कुछ दूर चलने के बाद उनकी गाड़ियां बंद हो गई। यह घटनाक्रम एक नहीं, दो नहीं बल्कि कई लोगों के साथ हुआ। सभी वाहन चालक वापस पेट्रोल पंप पहुंचे और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। वाहन मालिकों का कहना है कि अच्छी भली गाड़ी में जब पेट्रोल खत्म हुआ और जैसे ही हमने भरवाया तो गाड़ी की टंकी में पेट्रोल की जगह पानी निकलने लगा। यह पूरा घटनाक्रम एक नहीं दो नहीं बल्कि दर्जनों गाड़ियों में सामने आया है। वाहन मालिकों का कहना है कि पेट्रोल पंप संचालक ने फर्जीवाड़ा करते हुए ना सिर्फ उनके साथ ठगी की है बल्कि लाखों रुपए की गाड़ियां भी खराब की है।

अपने वाहनों में पेट्रोल की जगह पानी मिलने की जैसी शिकायत को सैकड़ों लोगों ने करना शुरू किया। गोरखपुर थाना पुलिस सूचना मिली। थाना प्रभारी अरविंद चौबे के साथ खाद्य विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और ग्राहकों के द्वारा की गई शिकायत की जांच करना शुरू कर दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि पेट्रोल पंप के नोजल में पेट्रोल की जगह पानी निकल रहा है। यहां पर अगर 1 लीटर पेट्रोल भरवा जाए तो उसमें से महज एक पाव पेट्रोल निकलता है जबकि बाकी का पानी रहता है, जिसका जीता जागता सबूत बोतल में देखा जा सकता है।

घटनाक्रम के बाद गोरखपुर थाना पुलिस के साथ खाद विभाग मौके पर पहुंचा और ग्राहकों के द्वारा दी गई शिकायत को गंभीरता से लिया और पेट्रोल पंप से मिलें सहित पानी को सैंपल को जप्त किया है। खाद विभाग का कहना है कि ग्राहकों की शिकायत पर पंचनामा करने की कार्रवाई की गई है, और जल्द ही इस पूरे मामले की जांच कर पेट्रोल पंप को सील करने की कार्यवाही भी की जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here