[ad_1]
छिंदवाड़ा8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पेंच माचागोरा डैम की के 4गेट खोले गए
छिंदवाड़ा में पिछले 36घंटे से ज्यादा समय से रुक रुक कर बारिश हो रही है। छिंदवाड़ा जिले में इस सीज़न में पिछले वर्ष के मुकाबले इस अवधि तक अभी भी कम बारिश हुई है।अभी तक जिले में706.3मिमी बारिश हुई है जबकि पिछले वर्ष इस अवधि तक 825.8मिमी बारिश हुई थी।
छिंदवाड़ा में बारिश के कारण माचागोरा डैम के चार गेट खोले गए।पेंच के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि आज दोपहर को डेम के 2 गेट और खोले गए।माचा गोरा डैम के कुल 4गेट 90सेंटीमीटर खोले गए है।
छिंदवाड़ा मे पिछले 24घंटे के दौरान शुक्रवार सुबह 8बजे तक बारिश की बात करे तो जिले में सबसे ज्यादा 164मिमी और तामिया में106 मिमी बारिश हुई ।इस दौरान सबसे कम उमरेठ में 42.4मिमी बारिश हुई।
अधीक्षक भू-अभिलेख विभाग से मिली जानकारी अनुसार 4 अगस्त को प्रात: 8 बजे समाप्त 24 घंटों के दौरान तहसील छिंदवाड़ा में 43.4, मोहखेड़ में 54.4, तामिया में 164, अमरवाड़ा में 92.2, चौरई में 73, हर्रई में 106, सौंसर में 49.7, पांढुर्णा में 44, बिछुआ में 46.4, परासिया में 58.2, जुन्नारदेव में 43.6, चांद में 58 और उमरेठ में 42.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में एक जून से अभी तक तहसील छिन्दवाड़ा में 634.4, मोहखेड़ में 671.2, तामिया में 966, अमरवाड़ा में 690, चौरई में 531.2, हर्रई में 859.8, सौंसर में 663.5, पांढुर्णा में 539.2, बिछुआ में 503.2, परासिया में 877.9, जुन्नारदेव में 853, चांद में 557.7 और उमरेठ में 832.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।
[ad_2]
Source link



