मध्यप्रदेश

कई नदी नाले उफान पर, बच्चे कह रहे मोदी जी से बोलो हेलिकॉप्टर भेज दें | Children are saying tell Modi to send a helicopter: Due to drizzling rains for 24 hours in Damoh district, many rivers and drains are in spate.

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Damoh
  • Children Are Saying Tell Modi To Send A Helicopter: Due To Drizzling Rains For 24 Hours In Damoh District, Many Rivers And Drains Are In Spate.

दमोह12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दमोह जिले में बीते 24 घंटे से लगातार रिमझिम बारिश हो रही है। इस बारिश से जिले के कई नदी नाले उफान पर हैं और कई मार्गों का आवागमन बंद हो गया है। गांव के बच्चे कह रहे हैं कि कोई मोदी जी से कहे वह हेलिकॉप्टर भेज दें। जिले के कई गांव ऐसे हैं जहां जलभराव की स्थिति भी बन गई है। दमोह जिले के तेंदूखेड़ा नगर में कई वार्ड में लोगों के घरों तक पानी पहुंच गया है।

पथरिया दमोह मार्ग पर बेलखेड़ी पुल के पास व्यास सुनार नदी उफान पर आने से बंद हो गया है। दमोह छतरपुर मार्ग बटियागढ़ से निकली जूड़ी नदी उफान पर आने से पुल डूब गया है। जिससे आवागमन बंद हो गया है। हटा में सुनार नदी उफान पर है जिससे नगर को घेर कर निकले नाले का पानी रिवर्स हो रहा है। यदि इसी तरह लगातार बारिश होती रही तो यहां पर हालात बिगड़ सकते हैं। हटा क्षेत्र के रनेह बंधा मार्ग पर व्यारमा नदी उफान पर आ चुकी है इसलिए ये मार्ग भी बंद हो गया है।

बच्चे बोले- मोदी से बोलो हेलिकॉप्टर भेज दें

दमोह जिले के हटा ब्लॉक में आने वाले रनेह-बंधा मार्ग का आगमन बंद हो गया है। इस गांव से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें गांव के बच्चे पानी में खेल रहे हैं और आपस में कह रहे हैं कि कोई मोदी जी से कहे वह हेलिकॉप्टर भेज दें हालांकि स्थिति सामान्य है, लेकिन बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त जरूर होने लगा है। दमोह कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने जिले के सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रखा हुआ है और उनसे क्षेत्र भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेने के लिए भी कहा है।

सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में स्थितियों पर निगरानी रखे हुए हैं और बचाव दल भी तैनात है। कई जगह राहत शिविर भी बना दिए गए हैं, लेकिन अभी तक इनमें कोई भी व्यक्ति नहीं पहुंचा है। ऐसा अनुमान है कि यदि लगातार बारिश होती रही तो शाम तक गांव के लोगों को राहत शिविरों में लाना पड़ेगा, लेकिन अभी सब कुछ ठीक है। हटा ब्लॉक के ही मडियादो क्षेत्र के जंगली इलाके के कुछ गांव में घरों तक पानी पहुंच गया है बाकी आवागमन खुला हुआ है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!