खास खबरडेली न्यूज़
स्थानांतरित हो चुके पूर्व कुलसचिव डॉ. एसडी चतुर्वेदी को कार्यमुक्त करने की मांग: छात्र नेताओं ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन

छतरपुर। गुरूवार को कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में अन्य छात्र नेताओं ने महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपकर स्थानांतरित हो चुके पूर्व कुलसचिव डॉ. एसडी चतुर्वेदी को कार्यमुक्त करने की मांग की है। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने बताया कि पूर्व कुलसचिव का लेनदेन संबंधी आडियो वायरल होने के बाद 28 जुलाई को उनका स्थानांतरण मण्डला किया गया था लेकिन उन्हें आज तक कार्यमुक्त नहीं किया गया है। एनएसयूआई ने आज ज्ञापन सौंपकर मांग रखी है कि उन्हें तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त किया जाए तथा संबंधित मामले की जांच कराकर उचित कार्यवाही की जाए। इस मौके पर बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद रहे।