पहली रोटी गाय की अभियान की शुरुवात: सार्थक प्रयास समिति ने की अभिनव पहल

छतरपुर । हजारों बेसहारा गोवंश को भूख मिटाने और सनातन परंपरा को जिंदा रखनर्थ के लिए शहर के व्यापारियों ने एक अभिनव शुरुवात की है। सार्थक प्रयास समिति ने पहली रोटी गाय की अभियान शहर के सरस्वती शिशु मंदिर से की। सार्थक प्रयास समिति के संस्थापक प्रकाश चंद्र जैन ने बताया कि सार्थक प्रयास समिति द्वारा पहली रोटी गाय की अभियान चलाया जा रहा है जिसमें शुरुआत में सरस्वती स्कूल गल्ला मंडी एवं सरस्वती स्कूल सिंचाई कॉलोनी से शुरुआत किया गया बाद में अन्य प्राइवेट स्कूल भी जोड़े जाएंगे।
इस अभियान में विद्यार्थीजन अपने अपने घर से टिफिन में एक रोटी अधिक लाएंगे एवं विद्यालय परिसर में रखे बर्तन( टंकी) में रख देंगे एकत्रित हुई सभी रोटियां सार्थक प्रयास समिति द्वारा उसी दिन ई-रिक्शा द्वारा उठवाकर दिव्यानी नंदी धाम गौशाला छत्रसाल नगर में गौ माताओं को ग्रहण कराई जाएंगी। आगे भी इसी तरह सार्थक प्रयास समिति द्वारा कई प्राइवेट स्कूलों में प्रोग्राम चलाकर हजारों रोटियां गौशालाओं में भेजी जाएंगी। इस आयोजन से हमारी सनातनी शाश्वत परंपरा सतत जीवंत रहेगी एवं गौ माताओं के भरण-पोषण में भी सहायक होगी। जब गर्मियों में स्कूल बंद होंगे उस समय सार्थक प्रयास समिति द्वारा गौशालाओं में हरा चारा भेजा जाएगा । पहली रोटी गाय के प्रोग्राम में धर्म एवं संस्कृति दोनों समाहित है अतः सभी नगर वासियों से अनुरोध है इस पुण्य एवं पुनीत कार्य में भरपूर सहयोग करें।इस आयोजन का शुभारंभ सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंचाई कॉलोनी छतरपुर में श्रीमती ज्योति सुरेंद्र चौरसिया नगर पालिका अध्यक्षा एवं एवं श्री सी के शर्मा प्राचार्य महर्षि स्कूल एवं श्री हरनारायण तिवारी प्राचार्य सरस्वती स्कूल एवं विनोद टिकरिया के आतिथ्य में हुआ इस कार्यक्रम में स्वतंत्र शर्मा जगदीश टिकरया जय कुमार जैन अरुण राय संदीप चौरसिया दिनेश असाटी बिरजू ताम्रकार राजीव रूसिया परविंदर पाल चानना डॉ जे एन मिश्रा मनोज खत्री राज वर्मा बृज किशोर अग्रवाल प्रमोद खरे सौरभ अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।