Home मध्यप्रदेश इंदौर-बिलासपुर ट्रेन नागपुर रूट से रवाना, इटारसी-कटनी मैमू रद्द | Indore-Bilaspur train...

इंदौर-बिलासपुर ट्रेन नागपुर रूट से रवाना, इटारसी-कटनी मैमू रद्द | Indore-Bilaspur train departs from Nagpur route, Itarsi-Katni mamu canceled

39
0

[ad_1]

इटारसी2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जबलपुर-कटनी रेलवे स्टेशन के बीच बारिश की वजह से रेलवे ट्रैक पर मिट्टी आ गई। ऐसे में इंदौर-बिलासपुर ट्रेन को रूट डायवर्ट कर चलाना पड़ा। यह ट्रेन भोपाल से इटारसी रेलवे जंक्शन पर पहुंची, लेकिन 2 घंटे यहां पर खड़ी रहने के बाद इस ट्रेन को नागपुर रूट से डायवर्ट कर चलाया गया है। रेलवे के अफसरों का कहना है कि अब रूट चालू है।

ट्रेन में बैठे पिपरिया, नरसिंहपुर और जबलपुर के 100 यात्रियों को इटारसी रेलवे स्टेशन पर उतारा गया। उन्हें दूसरी ट्रेन में बैठा कर गंतव्य तक रवाना किया गया। रेलवे स्टेशन के अधीक्षक ने बताया कि ट्रैक में मिट्टी बह जाने की वजह से सुबह चलने वाली मैमू ट्रेन इटारसी-कटनी को रद्द कर दिया गया है।

अलग-अलग ट्रेनों से रवाना किए यात्री

स्टेशन के अधीक्षक ने बताया कि करीब 100 यात्रियों को इटारसी रेलवे स्टेशन पर उतारा गया। इन यात्रियों को जनता एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों में बैठाकर जबलपुर की ओर रवाना किया। इटारसी स्टेशन पर पहुंची इंदौर-बिलासपुर करीब 2 घंटे की देरी से रवाना हुई। यह ट्रेन इटारसी के प्लेटफार्म नंबर 3 पर पहुंची हुई थी। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि जबलपुर रोड का ट्रैक शुरू हो गया है, अन्य गाड़ियों को अब यहां से सुचारू रूप से चलाया जा रहा है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here