Home मध्यप्रदेश दोस्तों के साथ घूमने गया था, चट्‌टान से पैर फिसलने से पानी...

दोस्तों के साथ घूमने गया था, चट्‌टान से पैर फिसलने से पानी में गिरा | Went for a walk with friends, slipped off the rock and fell into the water

41
0

[ad_1]

सागर41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
फाइल फोटो। - Dainik Bhaskar

फाइल फोटो।

सागर के राजघाट बांध में सेल्फी लेते समय एक युवक गहरे पानी में गिर गया। जिससे वह डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही गोपालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की स्थानीय गोताखोरों की मदद से सर्चिंग शुरू कराई। लेकिन युवक का कहीं कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद एसडीईआरएफ की टीम को बुलाया गया। टीम ने युवक की सर्चिंग शुरू की। लेकिन अंधेरा होने से सर्चिंग ऑपरेशन बंद करना पड़ा। गुरुवार सुबह दोबारा एसडीईआरएफ की टीम युवक की तलाश शुरू करेगी।

जानकारी के अनुसार बड़ा बाजार निवासी ऋषि जोशी उम्र 21 साल सागर की एक निजी होटल में काम करता है। बुधवार को वह होटल में काम करने वाले चार दोस्तों के साथ राजघाट बांध घूमने गया था। जहां ऋषि बांध के गेट से निकलने वाले पानी के पास चट्टान पर खड़ा होकर दोस्तों के साथ सेल्फी ले रहा था। इसी दौरान चट्‌टान से पैर फिसलने से वह पानी में गिर गया। पानी गहरा होने से वह डूबने लगा। उसे डूबते देख एक दोस्त पानी में कूदा। लेकिन वह भी डूबने लगा। जिसे अन्य दोस्तों ने बचाया। लेकिन ऋषि पानी में समां गया। घटना देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कराई। लेकिन उसका पता नहीं चल सका। मामले में टीम गुरुवार को युवक की दोबारा सर्चिंग करेगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here