ललिता यादव ने दिलापुर में पार्थिव शिवलिंग का किया निर्माण: PM मोदी और CM शिवराज सिंह की लंबी उम्र की कामना की

छतरपुर। सावन के चौथे सोमवार को भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री श्रीमती ललिता यादव ने छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ढिलापुर में ग्रामीणजनों के साथ पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर भगवान महादेव से प्रधामनंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लंबी उम्र की कामना के साथ ही क्षेत्र, प्रदेश व देश की खुशहाली की कामना की। भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री श्रीमती ललिता यादव ने ग्राम ढिलापुर की माताओं-बहनों के साथ विधि-विधान से पार्थिव शिवलिंग का निर्माण एवं पूजा-अर्चना की। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती ललिता यादव सावन के प्रत्येक सोमवार को विधानसभा छतरपुर के शहर व ग्रामीण क्षेत्र में अपने सभी सहयोगियों के साथ लगातार भगवान शिव के पार्थिव शिवलिंग का निर्माण करवा रही है। इस दौरान उन्होंने भाजपा की केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी और सभी से भाजपा को आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव में विजयश्री दिलाने की विनती की। उन्होंने कहा कि वह आपसब की सेवक है और हमेशा सेवक की तरह की आप सब के साथ है।