स्पोर्ट्स/फिल्मी

स्टुअर्ट ब्रॉड: इंग्लैंड के एशेज हीरो, जानिए और कौन हैं इस ऐतिहासिक सीरीज में सबसे सफल अंग्रेज बॉलर | Ashes 2023: Stuart Broad’s milestone wicket puts him ahead of all English bowlers, check out the top five

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News


Ashes
2023:

इंग्लैंड
और
ऑस्ट्रेलिया
के
बीच
एशेज
सीरीज
में
स्टुअर्ट
ब्रॉड
की
शानदार
गेंदबाजी
लगातार
जारी
है।
एशेज
2023
के
पांचवे
और
अंतिम
टेस्ट
मैच
में
ब्रॉड
ने
अपने
150
विकेट
पूरे
कर
लिए
हैं।

दाएं
हाथ
के
अनुभवी
गेंदबाज
ने
इस
सीरीज
में
अभी
तक
20
विकेट
हासिल
किए
हैं,
और
वे
600
विकेट
लेने
वाले
सिर्फ
दूसरे
तेज
गेंदबाज
भी
बने
हैं।

Ashes 2023: Stuart Broad

ब्रॉड
ने
जैसे
ही
लंदन
के
केनिंग्टन
ओवल
में
चल
रहे
मुकाबले
में
ऑस्ट्रेलियाई
ओपनर
उस्मान
ख्वाजा
को
47
रनों
के
निजी
स्कोर
पर
पगबाधा
आउट
किया,
वैसे
ही
उन्होंने
150वां
एशेज
विकेट
हासिल
कर
लिया।

ब्रॉड
यहीं
पर
नहीं
रुके,
उन्होंने
खतरनाक
बल्लेबाज
ट्रेविस
हेड
को
भी
4
रन
के
निजी
स्कोर
पर
विकेट
के
पीछे
जॉनी
बेयरस्टो
के
हाथों
लपकवा
दिया।
इंग्लैंड
के
लिए
स्टुअर्ट
ब्रॉड
एशेज
में
150
विकेट
हासिल
करने
वाले
पहले
गेंदबाज
बने
हैं।
उन्होंने
अभी
तक
इस
ऐतिहासिक
सीरीज
में
151
विकेट
ले
लिए
हैं।

ब्रॉड
Ashes
history
में
सबसे
ज्यादा
विकेट
लेने
वाले
एक्टिव
बॉलर
भी
हैं।
ब्रॉड
की
गति,
स्विंग,
उछाल,
विविधता
और
आक्रामकता
हमेशा
ऑस्ट्रेलिया
के
लिए
मुसीबत
बनकर
उभरी
है।
ताजा
मुकाबले
से
पहले
ब्रॉड
149
विकेट
40
एशेज
टेस्ट,
29.08
का
औसत,
8
पांच
विकेट
हॉल,
का
रिकॉर्ड
रखते
हैं।
ब्रॉड
का
सर्वश्रेष्ठ
गेंदबाजी
प्रदर्शन
8/15
था,
जो
उन्होंने
2015
के
चौथे
टेस्ट
में
किया
था।
ब्रॉड
का
प्रभावशाली
एशेज
प्रदर्शन
2013/14
में
था,
जब
उन्होंने
पांच
मैचों
की
सीरीज
में
21
विकेट
लिए
थे।


ये
भी
पढ़ें-

T20
World
Cup
2024:
जानिए
अगले
साल
होने
वाले
वर्ल्ड
कप
से
पहले
कितनी
टी-20
सीरीज
खेलेगी
टीम
इंडिया

एशेज
में
इंग्लैंड
के
लिए
सबसे
ज्यादा
विकेट
लेने
वाले
के
मामले
पर
दूसरे
नंबर
पर
महान
इंग्लिश
ऑल
राउंडर

इयान
बॉथम

हैं,
उन्होंने
148
विकेट
चटकाए
हैं।
इंग्लैंड
के
खिलाड़ियों
में
तीसरे
नंबर
पर

आरजेडी
विलिस

का
नाम
आता
है,
जिन्होंने
35
मुकाबलों
में
128
विकेट
चटकाए
हैं।

इंग्लैंड
के
सबसे
ज्यादा
टेस्ट
विकेट
लेने
वाले
बॉलर
के

जेम्स
एंडरसन

के
नाम
केवल
117
एशेज
विकेट
ही
हैं।
उन्होंने
39.8
के
साधारण
औसत
के
साथ
117
विकेट
लिए
हैं।
एंडरसन
की
महानता
पर
जब
भी
चर्चा
होगी,
तो
यह
आंकड़े
एक
सवाल
जरूर
खड़ा
करेंगे।


विलफर्ड
रोड्स

भी
एक
ऐसे
खिलाड़ी
हैं,
जो
एशेज
के
इतिहास
में
इंग्लैंड
की
ओर
से
खेलते
हुए
41
मैचों
में
सिर्फ
24
के
शानदार
औसत
के
साथ
109
विकेट
ले
चुके
हैं।

English summary

Ashes 2023: Stuart Broad’s milestone wicket puts him ahead of all English bowlers, check out the top five


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!