WI vs IND: ईशान किशन की फिफ्टी के बाद वेस्टइंडीज ने छुड़ाये भारत के पसीने, रोहित ने दिलाई जीत | WI vs IND: India defeated west indies by 5 wickets in first one day ishan kishan hit fifty

Cricket
oi-Naveen Sharma
WI
vs
IND:
वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
बारबाडोस
वनडे
मैच
में
भारतीय
टीम
ने
बेहतरीन
प्रदर्शन
किया
और
इसे
7
विकेट
से
जीत
लिया।
पहले
बैटिंग
करते
हुए
वेस्टइंडीज
की
टीम
23
ओवर
में
114
रन
बनाकर
आउट
हो
गई।
जवाब
में
खेलते
हुए
भारत
ने
मैच
जीतकर
सीरीज
में
1-0
से
बढ़त
हासिल
कर
ली।
टॉस
जीतकर
भारत
ने
वेस्टइंडीज
को
पहले
खेलने
के
लिए
बुलाया।
टीम
इंडिया
के
गेंदबाजों
ने
यह
निर्णय
सही
साबित
कर
दिया।
वेस्टइंडीज
ने
एक
के
बाद
एक
कई
विकेट
गंवाए।
काइल
मेयर्स
(2)
से
विकेट
गिरने
का
सिलसिला
शुरू
हुआ,
जो
अंत
तक
चलता
रहा।

भारत-पाकिस्तान
के
अलावा
कुछ
और
मैचों
का
शेड्यूल
भी
बदलेगा,
जय
शाह
ने
दिया
साफ़
संकेत
वेस्टइंडीज
के
बल्लेबाज
भारतीय
स्पिनर
जडेजा
और
कुलदीप
यादव
का
सामना
नहीं
कर
पाए।
सबसे
ज्यादा
रन
बनाने
वाले
बल्लेबाज
शाई
होप
थे।
उनके
बल्ले
से
43
रनों
की
पारी
देखने
को
मिली।
उनके
अलावा
एलिक
अथान्जे
और
ब्रेंडन
किंग
ने
क्रमशः
22
और
17
रन
की
पारी
खेली।
वेस्टइंडीज
की
टीम
23
ओवरों
में
114
रन
बनाकर
आउट
हो
गई।
भारतीय
टीम
के
लिए
कुलदीप
यादव
ने
3
ओवर
में
6
रन
देकर
4
विकेट
अपने
नाम
किये।
उनके
अलावा
रविन्द्र
जडेजा
ने
भी
3
विकेट
झटके।
हार्दिक
पांड्या,
मुकेश
कुमार
और
शार्दुल
ठाकुर
के
खाते
में
भी
1-1
विकेट
आया।
मुकेश
कमर
का
यह
डेब्यू
मैच
था।
जवाब
में
खेलते
हुए
भारत
की
भी
खराब
शुरुआत
रही।
गिल
और
ईशान
किशन
ओपन
करने
आए
थे।
गिल
7
रन
बनाकार
जेडन
सील्स
का
शिकार
बन
गए।
उनके
बाद
सूर्यकुमार
यादव
बैटिंग
के
लिए
आए
और
19
रन
पर
आउट
हो
गए।
ईशान
किशन
एक
छोर
पर
खड़े
थे।
पांड्या
5
रन
बनाकर
रन
आउट
हो
गये।
किशन
ने
धाकड़
बैटिंग
करते
हुए
45
गेंदों
में
फिफ्टी
जमा
दी।
वह
52
रन
बनाकर
आउट
हो
गए।
छोटे
स्कोर
के
बाद
भारतीय
बल्लेबाज
फ्लॉप
रहे।
हालांकि
रोहित
शर्मा
नीचे
खेलने
के
लिए
आए
और
कोहली
ड्रेसिंग
में
ही
रहे।
रोहित
ने
जडेजा
के
साथ
मिलकर
टीम
को
5
विकेट
से
जीत
दिला
दी।
जडेजा
ने
नाबाद
16
और
रोहित
ने
नाबाद
8
रन
बनाए।
English summary
WI vs IND: India defeated west indies by 5 wickets in first one day ishan kishan hit fifty
Source link