कांग्रेस का झंडा लहराकर 354 किमी पदयात्रा पूरी कर चुके युवा विधायक, किसान संघर्ष पदयात्रा में उमड़ रहा जनसैलाब

विकास कार्यों के श्रीगणेश के साथ आगे बढ़ रही किसान संघर्ष पदयात्रा
छतरपुर। न थके हैं पांव कभी न ही हिम्मत हारी है, मैने देखे हैं कई दौर और आज भी सफर जारी है। गजब जज्बा, निश्चित संकल्प और क्षेत्रीय विकास को अहम मानते हुए महाराजपुर विधायक नीरज दीक्षित सतत पदयात्रा कर रहे हैं। लगभग दस दिनों में 354 किमी पैदल चलकर न सिर्फ ग्रामीणों का हाल जाना जा रहा है बल्कि समस्याओं के समाधान की कोशिश भी सतत रूप से जारी है।
महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के किसानों, नौजवानों, बुजुर्गों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर महाराजपुर के निकटवर्ती ग्राम गौरारी में सुंदरकांड पाठ के आयोजन के साथ 21 दिवसीय किसान संघर्ष पदयात्रा का शुभारंभ किया गया था। विधायक नीरज दीक्षित अभी तक लगभग 354 किमी की पदयात्रा बगैर थके पूरी कर चुके हैं। गुरूवार को पदयात्रा का रात्रि विश्राम ग्राम मऊसहानियां में हुआ। रोजाना सुबह 8 बजे से पदयात्रा शुरू होकर रात करीब 11 बजे तक निरंतर चल रही है जिसमें सैकड़ों क्षेत्रवासी कांग्रेस का झंडा लेकर उत्साह से चल रहे हैं। सैकड़ों गांवों का दौरा करते हुए विधायक श्री दीक्षित ने कहा कि मैं इस क्षेत्र का बेटा हूं और इस विधानसभा क्षेत्र का हर व्यक्ति मेरा परिवारिक सदस्य है। यह मेरे लिए सौभाग्य पूर्ण क्षण है कि मेरे क्षेत्र का हर व्यक्ति विधायक है। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में समाज भवन, पुलिया निर्माण, सीसी, नाली निर्माण एवं पेबर्स लगाने सहित लाखों रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। ग्र्रामीणों के अनुसार यात्रा के दौरान विधायक नीरज दीक्षित ने नटुआ से मटोधाचौबन तक 40.75 लाख की लागत से बनने वाली सडक़ के भूमिपूजन के साथ ग्राम पंचायत मटोधावेसन में सीसी रोड, धर्मशाला में पेवर्स एवं समाज भवन के लिए 7 लाख, ग्राम पंचायत पुरमऊ में पुलिया एवं चबूतरा निर्माण के लिए 3.50 लाख, ग्राम मदारी में पाइप लाइन विस्तार के लिए 3 लाख, नुना में सीसी रोड हेतु 3.50 लाख, बुडऱख में समाज भवन के लिए 3 लाख, सैला में समाज भवन के 3 लाख, चौरसिया धर्मशाला में पेवर्स पत्थर के लिए 5 लाख के अलावा ग्राम पंचायत बिकौरा, खिरी, उर्दमऊ, ऊजरा, पड़वाहा, गौर, बैदार में समाज भवन, सीसी रोड, बाउंड्रीवाल, टीनशेड, पेवर्स, तोरण द्वार एवं दालान निर्माण के लिए लगभग एक करोड़ की लागत राशि से बनने वाले निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।