फिट होकर भी कैसे 50-50 है बुमराह, अय्यर और राहुल का वर्ल्ड कप में चयन? आकाश चोपड़ा ने जोड़ा एशिया कप का पेंच | Aakash Chopra talks about the uncertainty on Bumrah, Shreyas and KL Rahul ODI World Cup 2023 selection

Cricket
oi-Antriksh Singh
ODI
World
Cup
2023:
भारत
के
पूर्व
ओपनिंग
बल्लेबाज
आकाश
चोपड़ा
का
मानना
है,
अगर
चयनकर्ताओं
को
केएल
राहुल,
श्रेयस
अय्यर
और
जसप्रीत
बुमराह
के
फिट
होने
का
विकल्प
मिले
तो
उन्हें
वनडे
वर्ल्ड
कप
से
बाहर
रखना
मुश्किल
फैसला
होगा।
यह
तीनों
ही
खिलाड़ी
अपनी
अपनी
चोटों
से
उभर
रहे
हैं।
चोपड़ा
के
मुताबिक,
अगर
तीनों
वर्ल्ड
कप
से
पहले
होने
वाले
एशिया
कप
को
मिस
करते
हैं
तो
फिर
विश्वकप
में
इन
तीनों
के
सिलेक्शन
के
चांस
50-50
हो
जाएंगे।

जसप्रीत
बुमराह
आयरलैंड
के
खिलाफ
अगस्त
में
होने
वाली
T20
सीरीज
के
लिए
तैयार
बताए
जा
रहे
हैं,
तो
श्रेयस
अय्यर
भी
कमबैक
कर
सकते
हैं।
राहुल
अपने
घुटने
के
रिहैबिलिटेशन
के
लिए
बेंगलुरु
में
नेशनल
क्रिकेट
एकेडमी
में
बिजी
है।
राहुल
एशिया
कप
के
लिए
शायद
ही
फिट
हो
पाएंगे।
आकाश
चोपड़ा
मानते
हैं
कि
ऋषभ
पंत
की
गैर
मौजूदगी
में
जसप्रीत
बुमराह
और
केएल
राहुल
जैसे
खिलाड़ियों
को
चुनने
को
लेकर
किसी
भी
तरह
का
कोई
शक
नहीं
है
और
जब
बात
वनडे
क्रिकेट
की
आती
है
तब
सूर्यकुमार
यादव
की
तुलना
में
श्रेयस
अय्यर
बाजी
मारते
दिखाई
देते
हैं।
लेकिन
भारतीय
क्रिकेट
शायद
ही
आधी
अधूरी
तैयारियों
के
साथ
आए
खिलाड़ियों
को
खिलाना
चाहेगा।
चोपड़ा
ने
अपने
यूट्यूब
पर
बात
करते
हुए
कहते
हैं,
“जसप्रीत
बुमराह
और
केएल
राहुल
ने
लंबे
समय
से
कोई
क्रिकेट
नहीं
खेला
है
अगर
इनमें
कोई
भी
एशिया
कप
नहीं
खेल
पाता
है
तो
भारत
के
पास
ऑस्ट्रेलिया
के
खिलाफ
तीन
मैचों
की
वनडे
सीरीज
ही
बचेगी।
फिर
यह
50-50
का
फैसला
हो
जाएगा।
आप
आधी-अधूरी
तैयारियों
वाले
खिलाड़ियों
को
निश्चित
तौर
पर
नहीं
लेना
चाहते
हैं।
अच्छी
बात
यही
है
कि
वर्ल्ड
कप
45
दिन
का
लंबा
टूर्नामेंट
है
जहां
9
लीग
मैच
होने
हैं।
टूर्नामेंट
भारत
में
हो
रहा
है
तो
खिलाड़ियों
को
ढलने
में
दिक्कत
नहीं
होने
वाली
है।”
ये
भी
पढ़ें-
पृथ्वी
शॉ
को
लगने
लगा
है
‘डर’,
टीम
में
नहीं
मिली
जगह
तो
बोले-
हर
किसी
से
लड़
नहीं
सकता
आकाश
कहते
हैं
ऐसे
में
अब
धीरे-धीरे
वर्ल्ड
कप
में
इन
खिलाड़ियों
को
ले
सकते
हैं।
लेकिन
आदर्श
तौर
पर
जो
खिलाड़ी
एशिया
कप
के
लिए
उपलब्ध
नहीं
है
उन्हें
चुनना
मुश्किल
हो
जाएगा।
वर्ल्ड
कप
भारत
में
5
अक्टूबर
से
शुरू
होने
जा
रहा
है
जहां
टीम
इंडिया
8
अक्टूबर
को
ऑस्ट्रेलिया
के
खिलाफ
अपना
पहला
टेस्ट
मैच
खेलेगी।
जबकि
एशिया
कप
2023
श्रीलंका
और
पाकिस्तान
में
होगा
और
यह
प्रतियोगिता
31
अगस्त
से
शुरू
होकर
17
सितंबर
तक
चलेगी।
English summary
Aakash Chopra talks about the uncertainty on Bumrah, Shreyas and KL Rahul ODI World Cup 2023 selection
Source link