Wimbledon 2023: नोवाक जोकोविच फाइनल में हारे, 20 साल के कार्लोस अल्काराज बने चैम्पियन | Wombledon 2023: Carlos Alcaraz become champion by beating Novak Djokovic in final

Tennis
oi-Naveen Sharma
Wimbledon
2023
Final:
विम्बलडन
पुरुष
सिंगल्स
में
नया
चैम्पियन
मिला
है।
स्पेन
के
कार्लोस
अल्काराज
ने
सर्बिया
के
नोवाक
जोकोविच
को
3-2
से
हरा
दिया।
फाइनल
सेट
तक
मुकाबला
गया।
अल्काराज
का
यह
दूसरा
ग्रैंड
स्लैम
खिताब
है।
जोकोविच
शुरुआती
सेट
में
जीत
दर्ज
कर
पीछे
रह
गए।
पहला
सेट
एकतरफा
रहा।
दूसरे
शब्दों
में
कहें
तो
अल्काराज
की
तरफ
से
कोई
खास
प्रयास
देखने
को
नहीं
मिला।
जोकोविच
ने
आसानी
से
यह
सेट
6-1
के
स्कोर
के
साथ
अपने
नाम
कर
लिया।
इस
सेट
के
बाद
यही
लग
रहा
था
कि
अगले
सेट
में
भी
जोकोविच
जीतेंगे
लेकिन
ऐसा
नहीं
हुआ

हालांकि
दूसरे
सेट
में
जोकोविच
को
कड़ा
संघर्ष
करना
पड़ा।
अल्काराज
ने
धमाकेदार
वापसी
करते
हुए
स्कोर
6-6
कर
दिया।
सेट
का
निर्णय
टाई
ब्रेकर
में
जाकर
हुआ।
वहां
अल्काराज
ने
बाजी
मारते
हुए
यह
सेट
7-6
के
अंतर
से
जीत
लिया
और
मुकाबला
तीसरे
सेट
तक
पहुंच
गया।
विंबलडन
में
पहली
बार
‘अनसीड’
खिलाड़ी
ने
जीता
महिला
सिंगल्स
फाइनल,
जानें
क्या
होता
है
ये
‘सीड’
सिस्टम
अंतिम
सेट
में
दो
गेम
लगातार
अल्काराज
ने
जीते।
इसके
बाद
जोकोविच
ने
वापसी
करते
हुए
एक
गेम
जीता
और
अगले
गेम
में
वह
फिर
से
हार
गए।
मामला
यहीं
नहीं
रुका।
पांचवां
गेम
अल्काराज
ने
जीतकर
स्कोर
4-1
कर
दिया।
यहां
से
जोंकोविच
पर
दबाव
बढ़
गया
और
वह
एक
गेम
और
हार
गए।
इस
तरह
तीसरा
सेट
अल्काराज
ने
6-1
से
अपने
नाम
कर
लिया।
यहां
से
जोकोविच
ने
पांचवें
सेट
में
जीत
दर्ज
कर
स्कोर
2-2
कर
दिया।
अंतिम
सेट
में
अल्काराज
ने
जीत
दर्ज
करते
हुए
खिताब
अपने
नाम
कर
लिया।
इससे
पहले
महिला
सिंगल्स
में
चेक
गणराज्य
की
मार्केटा
वोंड्रोसोवा
ने
जीता
था।
गैर
वरीयता
में
खिताब
हासिल
करने
वाली
यह
पहली
महिला
खिलाड़ी
बन
गई
थीं।
उन्होंने
छठी
वरीयता
प्राप्त
ट्यूनीशिया
की
ओंस
जेब्युर
को
फाइनल
में
हराते
हुए
खिताब
अपने
नाम
किया
था।
English summary
Wombledon 2023: Carlos Alcaraz become champion by beating Novak Djokovic in final
Source link