‘बार-बार हो रहे हैं फेल फिर भी…’, सुनील गावस्कर ने बताया, मौजूदा खिलाड़ियों ने कोई नहीं लेता उनसे सलाह | Sunil Gavaskar reveals no one from Indian Team come to him for batting advice

Cricket
oi-Antriksh Singh
भारत
के
बल्लेबाजी
दिग्गज
सुनील
गावस्कर
(Sunil
Gavaskar)
का
मानना
है
कि
ओवरसीज
में
लगातार
फेल
होती
भारतीय
बल्लेबाजी
के
साथ
एक
पैटर्न
जुड़
चुका
है
लेकिन
इंडियन
टीम
मैनेजमेंट
अभी
तक
उन
गलतियों
को
ठीक
करने
में
सीमित
ही
रहा
है
जो
बार-बार
हो
रही
है।
गावस्कर
ने
यह
भी
बताया
कि
अब
भारतीय
क्रिकेट
टीम
से
कोई
भी
बल्लेबाज
उनके
पास
मार्गदर्शन
लेने
के
लिए
नहीं
आता।
गावस्कर
हमेशा
खिलाड़ियों
को
सलाह
देने
के
लिए
मौजूद
रहते
हैं
लेकिन
ना
सीनियर
खिलाड़ी
और
ना
ही
युवा
उनके
पास
किसी
तरह
की
मदद
के
लिए
आते
हैं।

इस
मामले
में
गावस्कर
सुनील
वीरेंद्र
सहवाग
का
उदाहरण
देते
हैं।
गावस्कर
ने
इंडियन
एक्सप्रेस
से
बात
करते
हुए
बताया,
“बल्लेबाज
बार-बार
एक
ही
गलती
करते
हैं।
आपको
उनसे
पूछना
होगा
कि
आपकी
तकनीक
में
क्या
समस्या
है।
क्या
आपने
उन्हें
कोई
सलाह
दी
है।
आपने
उन्हें
लेग
स्टंप,
मिडिल
या
ऑफ
स्टंप
गार्ड
को
लेने
के
लिए
बात
की
है?
“मुझे
याद
है
एक
बार
वीरेंद्र
सहवाग
ने
मुझे
फोन
किया
था।
वे
बहुत
ज्यादा
रन
नहीं
बना
रहे
थे
तो
मैंने
उन्हें
ऑफ
स्टंप
का
गार्ड
लेने
के
लिए
कहा
था।
सहवाग
अपने
फुटवर्क
पर
निर्भर
नहीं
थे।
इसीलिए
वे
गेंद
के
पास
जाकर
उसे
खेलने
की
कोशिश
करते
हुए
आउट
हो
जाते।
मैंने
उन्हें
ऑफ
स्टंप
का
गार्ड
लेने
की
सलाह
दी
ताकि
उन्हें
पता
हो
कि
गेंद
कब
उनके
ऑफ
स्टंप
के
बाहर
है।
यहां
पर
कोच
का
इनपुट
काफी
अहम
होता
है।”
ICC
ने
शेयर
किया
World
Cup
2023
के
लिए
नया
पोस्टर,
1
ट्रॉफी
और
10
हैं
कप्तान
वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
में
भारतीय
क्रिकेट
टीम
पहली
पारी
में
296
और
दूसरी
पारी
में
234
रनों
पर
ढेर
हो
गई
थी।
अंतिम
7
विकेट
55
रनों
के
अंदर
ही
गिर
गए
थे।
बार-बार
ऐसा
होता
रहता
है
लेकिन
किसी
ने
यह
पैटर्न
तोड़ने
की
कोशिश
नहीं
की
है।
गावस्कर
बताते
हैं
कि
अंतिम
बार
नवंबर
2021
में
मयंक
अग्रवाल
आखिरी
बल्लेबाज
थे
जो
उनसे
सलाह
लेने
के
लिए
आए
थे।
सनी
आगे
कहते
हैं,
“अब
कोई
भी
नहीं
आता
है।
राहुल
द्रविड़,
सचिन
तेंदुलकर,
वीवीएस
लक्ष्मण
लगातार
मेरे
पास
आया
करते
थे।
उन्हें
कोई
खास
समस्या
होती
थी
और
मैं
अपने
ऑब्जर्वेशन
के
हिसाब
से
उन्हें
बताता
था।
मेरे
पास
अभी
भी
कोई
ईगो
नहीं
है,
मैं
चाहूं
तो
खिलाड़ियों
के
पास
जाकर
उन्हें
सलाह
दे
सकता
हूं।
लेकिन
पहले
से
ही
राहुल
द्रविड़
और
विक्रम
राठौड़
के
रूप
में
2
कोच
मौजूद
है।
इसलिए
आप
खिलाड़ियों
को
बहुत
ज्यादा
जानकारी
देकर
उन्हें
कंफ्यूज
नहीं
करना
चाहते
हैं।”
English summary
Sunil Gavaskar reveals no one from Indian Team come to him for batting advice
Source link