IND vs WI: चार बल्लेबाज जो पहले टेस्ट में छोड़ सकते हैं छाप, वेस्टइंडीज के इस युवा से है सबको उम्मीदें | IND vs WI: Four batter who can leave a mark in the first Test, high expectation from Tagenarine Chanderpaul

Cricket
oi-Antriksh Singh
India
vs
West
Indies:
भारत
और
वेस्टइंडीज
की
टीम
डोमिनिका
में
एक-दूसरे
के
आमने-सामने
होने
जा
रही
है,
जहां
12
जुलाई
को
वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
2023-25
में
दोनों
टीमों
के
अभियान
की
शुरुआत
भी
होने
जा
रही
है।
वेस्टइंडीज
की
टीम
अपने
इतिहास
के
सबसे
मुश्किल
दौर
से
गुजर
रही
है
तो
भारतीय
टीम
के
पास
कभी
भी
बल्लेबाजों
की
कमी
नहीं
रही
है।
आइए
देखते
हैं
आज
के
मुकाबले
में
भारतीय
बल्लेबाजों
के
अलावा,
वेस्टइंडीज
का
कौन
सा
एकमात्र
बल्लेबाज
है
जिससे
सबको
बड़ी
उम्मीदें
हैं।

1.
रोहित
शर्मा-
रोहित
शर्मा
2021
में
टेस्ट
मैचों
में
किसी
भी
भारतीय
बल्लेबाज
की
तुलना
में
सर्वश्रेष्ठ
औसत
के
साथ
बल्लेबाजी
कर
रहे
हैं।
रोहित
ओपनिंग
करने
के
लिए
आएंगे
और
वेस्टइंडीज
के
अपेक्षाकृत
कमजोर
गेंदबाजी
आक्रमण
के
खिलाफ
कारगर
साबित
हो
सकते
हैं।
2.
शुभमन
गिल-
शुभमन
गिल
के
रोहित
के
साथ
ओपनिंग
करने
की
उम्मीद
थी
लेकिन
रोहित
ने
बताया
है
कि
यह
युवा
खिलाड़ी
नंबर
3
पर
उतरेगा।
उन्होंने
वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
2019
में
बढ़िया
इंडिया
ए
टूर
किया
था।
इसके
अलावा
वे
पिछले
साल
हुई
वनडे
सीरीज
में
मैन
ऑफ
द
सीरीज
भी
रहे
थे।
इस
खिलाड़ी
को
वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
रन
बनाना
भाता
है।
3.
अजिंक्य
रहाणे-
वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
फाइनल
मुकाबले
की
दोनों
पारियों
में
बढ़िया
प्रदर्शन
करके
भारत
के
बेस्ट
बल्लेबाज
साबित
हुए
रहाणे
अब
वेस्टइंडीज
दौरे
पर
उप
कप्तान
हैं
और
उनके
आंकड़े
इतने
जबरदस्त
हैं
कि
अगर
वे
रन
नहीं
बनाएंगे
तो
बड़ी
हैरानी
होगी।
रहाणे
ने
वेस्टइंडीज
की
धरती
पर
खेले
गए
टेस्ट
मैचों
में
102.8
के
जबरदस्त
औसत
के
साथ
बल्लेबाजी
की
है।
ये
भी
पढे़ें-
IND
vs
WI:
मौजूदा
दौर
के
3
बेस्ट
ऑलराउंडर
एक
ही
मैच
में
दिखाएंगे
कमाल,
कैसा
रहेगा
इनका
प्रदर्शन
4.
टैगेनारिन
चंद्रपॉल-
शिवनारायण
चंद्रपाल
वेस्टइंडीज
के
महानतम
बल्लेबाजों
में
एक
रहे
हैं
और
टैगेनारिन
उन्हीं
के
बेटे
हैं।
27
साल
के
टैगेनारिन
ने
वेस्टइंडीज
के
लिए
छह
टेस्ट
मैचों
में
अभी
तक
45.3
के
औसत
से
बल्लेबाजी
की
है।
पिता
की
तरह
बाएं
हाथ
का
यह
खिलाड़ी
वेस्टइंडीज
क्रिकेट
के
गिरते
हुए
स्तर
में
एक
नई
जान
फूंकने
की
पूरी
क्षमता
रखता
है।
इस
खिलाड़ी
पर
नजर
रहेगी।
नारायण
के
पास
हर
तरह
की
क्रिकेट
शॉट
मौजूद
हैं
और
उनके
पास
पिता
जैसा
टेंपरामेंट
भी
नजर
आता
है।
वेस्टइंडीज
क्रिकेट
में
अगर
इस
समय
कोई
खिलाड़ी
भविष्य
का
टेस्ट
स्टार
बनने
की
ओर
दिखाई
देता
है
तो
वह
टैगेनारिन
है।
English summary
IND vs WI: Four batter who can leave a mark in the first Test, high expectation from Tagenarine Chanderpaul
Source link