महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष का विवादित बयान, कहा- ‘उद्धव जहां भी फडणवीस के खिलाफ बोलेंगे, हम जूते मारो आंदोलन करेंगे’। Maharashtra BJP president Chandrashekhar Bawankule controversial statement on Uddha

चंद्रशेखर बावनकुले
मुंबई: महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा, ‘उद्धव ठाकरे जहां भी देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ बोलेंगे, हम जूते मारो आंदोलन करेंगे।’ बता दें कि उद्धव ठाकरे ने सोमवार को नागपुर में अपने कार्यकर्ताओं के साथ सम्मेलन किया था, इस सम्मेलन में उन्होंने देवेंद्र फडणवीस को नागपुर का “कलंक” कहा था। जिसके बाद से ही बीजेपी के कार्यकर्ता आक्रामक हो गए। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नागपुर में लगे उद्धव ठाकरे के पोस्टर फाड़ दिए और आज नागपुर में उद्धव ठाकरे की शव यात्रा निकालकर पुतला जलाया।
चंद्रशेखर बावनकुले ने क्या कहा?
देवेंद्र फडणवीस को “कलंक” कहे जाने को लेकर महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा। चंद्रशेखर ने कहा, ‘तुम नागपुर में आकर उन्हें कलंकित कह रहे हो, नागपुर की जनता जूते से मारेगी। महाराष्ट्र में जहां-जहां देवेंद्र फडणवीस पर उद्धव ठाकरे बोलेंगे, वहां पर जूते मारो आंदोलन करेंगे। कल नागपुर में बोलकर तुम चले गए, कार्यकर्ताओं को समय नहीं मिला। लेकिन अब इसके बाद महाराष्ट्र में अगर जूते खाना होगा तो तुम महाराष्ट्र में कहीं भी बोल कर दिखाओ।’
उद्धव ने क्या कहा?
उद्धव ने कहा था, ‘विदर्भ के दौरे पर कई जगह लोग मेरे स्वागत के लिए खड़े थे और महाराष्ट्र में जो तोड़ फोड़ की राजनीति चल रही है उससे दुखी थे। कलंक वाले शब्द से इतनी क्या पीड़ा है। आपने ही लोगों पर भ्रष्टाचार के कलंक जैसे आरोप लगाए थे लेकिन अब उनके साथ मिलकर बैठे हैं। पहले आप उनके घर पर रेड करके भ्रष्टाचार का कलंक लगाते हैं, फिर एक साथ बैठ जाते हैं।’
उद्धव ने कहा, ‘सत्ता का दुरुपयोग करके आप नेताओं के परिवार को कलंकित करते हैं। वो जब किसी भी स्तर तक जाकर बात करते हैं तब चलता है। मैं हॉस्पिटल में था, तब कैसी-कैसी बात की गई मेरे बारे में। मैं फिर कहता हूं ये महाराष्ट्र की संस्कृति पर कलंक हैं। देश की राजनीति IPL के जैसे हो गई है। कौन किसके साथ खेल रहा है, यही पता नहीं है।’
उद्धव ने कहा, ‘एकनाथ शिंदे के गुट के विधायक साथ आएंगे या नहीं, ये चर्चा दिन के उजाले में थोड़ी होती है। रात के अंधेरे में ऐसी बातें होती हैं और ये हमने उनसे ही सीखा है। राज और उद्धव के साथ आने पर उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में चर्चा नहीं करते हैं।’
ये भी पढ़ें:
पश्चिम बंगाल में ‘काउंटिंग डे’ भी राम भरोसे! बैलेट बॉक्स लेकर भागा कैंडीडेट का पति, सामने आया VIDEO
इस देश में शराब पीना मतलब मौत को गले लगाना! मिलती है फांसी की सजा