लखनऊ सुपर जायंट्स को मिलेगा नया कोच, इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का नाम सबसे आगे | Justin langer likely to be the new coach of lucknow super giants report

Cricket
oi-Naveen Sharma
Justin
Langer:
अगर
सब
कुछ
ठीक
रहता
है
तो
आईपीएल
के
अगले
सीजन
में
लखनऊ
सुपर
जायंट्स
को
एक
नया
कोच
मिल
सकता
है।
लखनऊ
का
नया
कोच
बनने
की
दौड़
में
ऑस्ट्रेलिया
के
पूर्व
दिग्गज
जस्टिन
लैंगर
को
माना
जा
रहा
है।
रिपोर्ट्स
के
अनुसार
इस
मामले
में
बातचीत
चल
रही
है।
क्रिकबज
के
अनुसार
इस
बातचीत
के
बारे
में
फ़िलहाल
लखनऊ
और
लैंगर
दोनों
की
तरफ
से
ही
कोई
रिएक्शन
नहीं
आया
है।
आईपीएल
के
सूत्रों
के
अनुसार
लैंगर
के
साथ
फ्रेंचाइजी
ने
कई
राउंड
की
बातचीत
की
है।
लैंगर
ऑस्ट्रेलियाई
टीम
को
भी
कोचिंग
दे
चुके
हैं
और
साल
2021
मर
टी20
वर्ल्ड
कप
भी
जितवा
चुके
हैं।

फ्रेंचाइजी
ने
फ़िलहाल
कोचिंग
विभाग
में
बदलाव
की
बात
स्वीकार
नहीं
की
है।
पूर्व
ऑस्ट्रलियाई
खिलाड़ी
लैंगर
की
तरफ
से
भी
ऐसा
कोई
बयान
नहीं
आया
है।
अगर
चीजें
ठीक
रहेंगी
तो
लैंगर
लखनऊ
में
एंडी
फ्लावर
की
जगह
ले
सकते
हैं।
एंडी
का
दो
वर्षीय
अनुबंध
इस
साल
समाप्त
हो
गया।
हरभजन
खुलकर
रोहित
शर्मा
के
समर्थन
में
आये,
आलोचना
करने
वालों
को
दिया
मुंहतोड़
जवाब
मुख्य
कोच
को
लेकर
इस
तरह
की
खबरें
आई
हैं
लेकिन
अन्य
कोचों
में
बदलाव
की
गुंजाइश
नहीं
है।
मोर्ने
मोर्कल,
जोंटी
रोड्स
और
विजय
दहिया
क्रमशः
गेंदबाजी,
फील्डिंग
और
सहायक
कोच
की
भूमिका
निभाते
रहेंगे।
गौतम
गंभीर
इस
टीम
में
मेंटर
की
भूमिका
में
हैं।
एंडी
फ्लावर
की
कोचिंग
में
केएल
राहुल
की
कप्तानी
वाली
लखनऊ
सुपर
जायंट्स
का
प्रदर्शन
अच्छा
रहा
है।
अब
तक
खेले
गए
दोनों
सीजन
में
लखनऊ
ने
प्लेऑफ़
तक
का
सफर
तय
किया
है।
हालांकि
लखनऊ
सुपर
जायंट्स
को
फाइनल
में
पहुंचने
का
इंतजार
अब
भी
है।
इस
साल
आईपीएल
में
अच्छा
प्रदर्शन
करने
में
विफल
रही
टीमों
में
भी
बदलाव
देखने
को
मिल
सकते
हैं।
उनके
कोच
भी
बदले
जा
सकते
हैं।
केकेआर
मौजूदा
सेटअप
के
साथ
आगे
जा
सकती
है।
केकेआर
इस
साल
सातवें
स्थान
पर
रही
थीं।
दिल्ली
और
हैदराबाद
का
प्रदर्शन
खराब
रहा
था।
English summary
Justin langer likely to be the new coach of lucknow super giants report
Source link