Deodhar Trophy: वर्ल्ड कप से पहले नितीश राणा को मिला बड़ा मौका, संभालेंगे नॉर्थ जोन की कमान | nitish rana appointed captain of north-zone for deodhar trophy cricket news in hindi

Cricket
oi-Sohit Kumar
Deodhar
Trophy
2023:
आईपीएल
2023
में
केकेआर
(KKR)
का
नेतृत्व
करने
वाले
नितीश
राणा
को
अब
24
जुलाई
से
पुडुचेरी
में
शुरू
होने
वाली
आगामी
देवधर
ट्रॉफी
में
नॉर्थ
जोन
टीम
का
कप्तान
चुना
गया
है।
इस
मौके
को
राणा
किसी
भी
कीमत
पर
गंवाना
नहीं
चाहेंगे
और
उनका
लक्ष्य
एक
मजबूत
छाप
छोड़ना
होगा।
इस
टूर्नामेंट
में
उनका
प्रदर्शन
उन्हें
राष्ट्रीय
टीम
में
फिर
से
पहुंचा
सकता
है।
29
वर्षीय
राणा
को
2021
में
श्रीलंका
दौरे
के
दौरान
एक
वनडे
और
दो
टी20ई
में
भारत
का
प्रतिनिधित्व
करने
का
अवसर
मिला।
इसके
अलावा,
उन्होंने
आईपीएल
में
केकेआर
के
साथ
एक
सफल
कार्यकाल
बिताया,
जिसमें
14
मैचों
में
413
रन
बनाए।
इस
दौरान
उनके
नाम
तीन
अर्धशतक
भी
शामिल
हैं।

इस
टूर्नामेंट
में
राणा
नाइट
राइडर्स
के
लिए
दूसरे
सबसे
ज्यादा
रन
बनाने
वाले
खिलाड़ी
थे,
वह
टूर्नामेंट
में
केवल
रिंकू
सिंह
(474
रन)
से
पीछे
थे।
देवधर
ट्रॉफी
के
लिए
15
सदस्यीय
टीम
में
होनहार
बल्लेबाज
अभिषेक
शर्मा,
विकेटकीपर-बल्लेबाज
प्रभसिमरन
सिंह
और
हर्षित
राणा
को
शामिल
करने
से
भी
मजबूती
मिली
है।
हालांकि,
ध्यान
देने
वाली
बात
यह
है
कि
ये
तीनों
खिलाड़ी
13
जुलाई
से
23
जुलाई
तक
श्रीलंका
में
होने
वाले
इमर्जिंग
टीम्स
एशिया
कप
के
लिए
भारतीय
टीम
का
भी
हिस्सा
हैं,
जोकि
बाद
में
नॉर्थ
जोन
स्क्वाड
(North
Zone
squad)
में
शामिल
होंगे।
नॉर्थ
जोन
सिलेक्शन
कमेटी
के
संयोजक
अनिरुद्ध
चौधरी
ने
कहा
कि,
‘अगर
भारत
फाइनल
में
पहुंचता
है,
तो
उन्हें
टीम
में
शामिल
होने
में
देरी
हो
सकती
है
और
स्टैंड-बाय
खिलाड़ी
उस
स्थिति
में
पहला
गेम
खेलेंगे।’
नॉर्थ
जोन
स्क्वाड
नितीश
राणा
(कप्तान),
अभिषेक
शर्मा,
प्रभसिमरन
सिंह,
एसजी
रोहिल्ला,
एस
खजूरिया,
मनदीप
सिंह,
हिमांशु
राणा,
विवरांत
शर्मा,
निशांत
सिंधु,
ऋषि
धवन,
युद्धवीर
सिंह,
संदीप
शर्मा,
हर्षित
राणा,
वैभव
अरोड़ा,
मयंक
मारकंडे।
स्टैंडबाय
खिलाड़ी–
मयंक
डागर,
मयंक
यादव,
अर्सलान
खान,
शुभम
अरोड़ा,
युवराज
सिंह,
मनन
वोहरा,
आकिब
नबी,
शिवांक
वशिष्ठ।
English summary
nitish rana appointed captain of north-zone for deodhar trophy cricket news in hindi
Source link