‘Vivian Richards मुझसे मिले और…,’ Virat Kohli ने बताया कितनी खास थी वेस्टइंडीज के दिग्गज के साथ उनकी मुलाकात | india vs west indies virat kohli recalls special meeting with vivian richards

Cricket
oi-Sohit Kumar
India
tour
of
West
Indies:
टीम
इंडिया
वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
12
जुलाई
से
शुरू
होने
वाली
दो
मैचों
की
टेस्ट
सीरीज
के
पहले
मैच
के
लिए
डोमिनिका
पहुंच
गई
है।
रोचक
मुकाबलों
में
शानदार
प्रदर्शन
के
लिए
टीम
इंडिया
फिलहाल
जमकर
पसीना
बहा
रही
है।
इस
बीच
विराट
कोहली
ने
वेस्टइंडीज
के
दिग्गज
विवियन
रिचर्ड्स
के
साथ
खास
मुलाकात
को
याद
किया
है।
वहीं
दूसरी
ओर
वनडे
विश्व
कप
क्वालीफायर
में
कड़ी
हार
के
बाद
वेस्टइंडीज
की
टीम
जीत
की
राह
पर
लौटने
के
लिए
बेताब
होगी।
भारत
डब्ल्यूटीसी
फाइनल
की
गलतियों
को
सुधारना
शुरू
करना
चाहेगा,
उन्हें
उम्मीद
है
कि
इसकी
शुरुआत
उनकी
बल्लेबाजी
लाइनअप
के
अधिक
योगदान
से
होगी।

टीम
इंडिया
के
स्टार
बल्लेबाज
विराट
कोहली
के
पास
कैरेबियन
में
टेस्ट
क्रिकेट
खेलने
की
अच्छी
यादें
हैं,
उनका
पहला
टेस्ट
मैच
और
उनका
पहला
टेस्ट
दोहरा
शतक
दोनों
ही
वेस्टइंडीज
में
आए
थे।
बुधवार
से
शुरू
होने
वाली
सीरीज
की
शुरुआत
से
पहले,
कोहली
ने
वेस्ट
इंडीज
दौरे
के
दौरान
अपनी
कुछ
पसंदीदा
यादों
को
फिर
से
याद
किया,
खास
तौर
पर
उन
पलों
को
जब
वह
वेस्टइंडीज
के
दिग्गज
क्रिकेटर
विवियन
रिचर्ड्स
से
मिले
थे।
दरअसल,
पिछले
कुछ
वर्षों
में
कोहली
और
रिचर्ड्स
के
बीच
एक
अच्छी
मित्रता
देखने
को
मिली
है।
उन्हें
खेल
में
सर्वकालिक
दो
बेहतरीन
बल्लेबाजों
में
से
एक
माना
जाता
है।
कोहली
ने
2016
दौरे
के
पहले
मैच
में
एंटीगुआ
के
सर
विवियन
रिचर्ड्स
स्टेडियम
में
अपना
दोहरा
शतक
बनाया,
जो
तत्कालीन
भारतीय
कप्तान
के
लिए
एक
बहुत
ही
सफल
वर्ष
था।
हालांकि,
कोहली
के
लिए
यह
मैच
न
केवल
उनकी
ऐतिहासिक
उपलब्धि
के
लिए
बल्कि
उसके
बाद
की
घटनाओं
के
लिए
भी
यादगार
है।
कोहली
ने
स्टार
स्पोर्ट्स
के
एक
शो
पर
बात
करते
हुए
कहा
कि,
‘एंटीगुआ
में
मेरी
कई
पसंदीदा
यादें
हैं।
मैंने
सर
विवियन
रिचर्ड्स
के
सामने
एंटीगुआ
में
टेस्ट
क्रिकेट
में
अपना
पहला
दोहरा
शतक
बनाया।
मेरे
लिए
यह
एक
बहुत
ही
खास
पल
था
और
फिर
वह
शाम
को
मुझसे
मिले
भी
और
बधाई
दी।
मेरे
लिए
इससे
बेहतर
कुछ
नहीं
हो
सकता।’
कोहली
का
टेस्ट
सफर
भी
वेस्टइंडीज
में
2011
की
सीरीज
के
साथ
शुरू
हुआ
था।
ऐसे
में
अब
कोहली
एक
बार
फिर
इस
दौरे
पर
अपनी
छाप
छोड़ने
की
कोशिश
करेंगे।
इसके
बाद
उनका
फोकस
वनडे
सीरीज
पर
केंद्रित
हो
जाएगा।
English summary
india vs west indies virat kohli recalls special meeting with vivian richards
Source link