स्पोर्ट्स/फिल्मी

Ashes 2023: इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम को नहीं मिली स्टेडियम में एंट्री? सामने आई ये चौंकाने वाली वजह | headingley guard fails to recognize england coach brendon mccullum denied entry

Cricket

oi-Sohit Kumar

Google Oneindia News


Ashes
2023:

ऑस्ट्रेलिया
और
इंग्लैंड
के
बीच
पांच
मैचों
की
एशेज
सीरीज
खेली
जा
रही
है।
सीरीज
में
ऑस्ट्रेलिया
ने
2-0
से
बढ़त
बना
ली
है।
मेजबान
इंग्लैंड
वर्तमान
में
लीड्स
के
हेडिंग्ले
में
तीसरे
एशेज
टेस्ट
में
ऑस्ट्रेलिया
से
भिड़
रहा
है।
बेन
स्टोक्स
को
सीरीज
की
उम्मीदों
को
जिंदा
रखने
के
लिए
जीत
से
कम
कुछ
नहीं
चाहिए।
इस
बीच
तीसरे
टेस्ट
की
शुरुआत
से
पहले
स्टेडियम
के
एंट्री
गेट
पर
एक
हैरान
करने
वाला
मामला
सामने
आया
है।


टाइम्स
यूके
की
एक
रिपोर्ट
के
अनुसार,
इंग्लैंड
के
मुख्य
कोच
ब्रेंडन
मैकुलम
(Brendon
McCullum)
को
हेडिंग्ले
में
एंट्री
देने
से
मना
कर
दिया
गया,
क्योंकि
उनके
पास
एंड्री
कार्ड
(Pass)
नहीं
था।
रिपोर्ट
में
कहा
गया
है
कि,
‘इंग्लैंड
क्रिकेट
टीम
के
मुख्य
कोच
ब्रेंडन
मैकुलम
के
पास
‘करेक्ट
पास’
नहीं
होने
के
कारण
प्रवेश
देने
से
मना
कर
दिया
गया।

brendon mccullum

रिपोर्ट
में
आगे
कहा
गया
कि
सुरक्षा
गार्ड
मैकुलम
को
पहचानने
में
विफल
रहा,
और
उन्हें
नजरअंदाज
कर
दिया,
रिपोर्ट
में
आगे
कहा
गया
है,
इस
दौरान
कुछ
देर
के
लिए
गतिरोध
उत्पन्न
हो
गया,
जब
गार्ड
ने
सलाह
के
लिए
एक
सीनियर
को
रेडियो
के
माध्यम
से
जानकारी
देने
की
कोशिश
की
और
इस
दौरान
मैकुलम
ने
अपना
धैर्य
खो
दिया
और
यह
कहते
हुए
आगे
बढ़
गए
कि,
‘आपको
बस
इससे
निपटना
होगा।’


ये
भी
पढ़ें-
Ashes
2023:
तीसरे
टेस्ट
में
बड़ा
बवाल
होने
से
बचा,
Video
में
देखें
स्मिथ
और
बेयरस्टो
के
बीच
की
तीखी
झड़प

एजबेस्टन
में
2
विकेट
से
और
लॉर्ड्स
में
43
रन
से
मिली
जीत
के
बाद
ऑस्ट्रेलिया
सीरीज
पर
कब्जा
किए
हुए
है।
तीसरे
दिन
की
शुरुआत
तक
ऑस्ट्रेलिया
फिलहाल
इंग्लैंड
से
142
रनों
से
आगे
है।
बेन
स्टोक्स
और
मोईन
अली
द्वारा
इंग्लैंड
की
वापसी
के
बाद
मेहमान
टीम
116/4
पर
थी।
फिलहाल,
बारिश
के
कारण
तीसरे
दिन
का
मैच
रुक
गया
है।

English summary

headingley guard fails to recognize england coach brendon mccullum denied entry


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!