Ashes 2023: इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम को नहीं मिली स्टेडियम में एंट्री? सामने आई ये चौंकाने वाली वजह | headingley guard fails to recognize england coach brendon mccullum denied entry

Cricket
oi-Sohit Kumar
Ashes
2023:
ऑस्ट्रेलिया
और
इंग्लैंड
के
बीच
पांच
मैचों
की
एशेज
सीरीज
खेली
जा
रही
है।
सीरीज
में
ऑस्ट्रेलिया
ने
2-0
से
बढ़त
बना
ली
है।
मेजबान
इंग्लैंड
वर्तमान
में
लीड्स
के
हेडिंग्ले
में
तीसरे
एशेज
टेस्ट
में
ऑस्ट्रेलिया
से
भिड़
रहा
है।
बेन
स्टोक्स
को
सीरीज
की
उम्मीदों
को
जिंदा
रखने
के
लिए
जीत
से
कम
कुछ
नहीं
चाहिए।
इस
बीच
तीसरे
टेस्ट
की
शुरुआत
से
पहले
स्टेडियम
के
एंट्री
गेट
पर
एक
हैरान
करने
वाला
मामला
सामने
आया
है।
द
टाइम्स
यूके
की
एक
रिपोर्ट
के
अनुसार,
इंग्लैंड
के
मुख्य
कोच
ब्रेंडन
मैकुलम
(Brendon
McCullum)
को
हेडिंग्ले
में
एंट्री
देने
से
मना
कर
दिया
गया,
क्योंकि
उनके
पास
एंड्री
कार्ड
(Pass)
नहीं
था।
रिपोर्ट
में
कहा
गया
है
कि,
‘इंग्लैंड
क्रिकेट
टीम
के
मुख्य
कोच
ब्रेंडन
मैकुलम
के
पास
‘करेक्ट
पास’
नहीं
होने
के
कारण
प्रवेश
देने
से
मना
कर
दिया
गया।

रिपोर्ट
में
आगे
कहा
गया
कि
सुरक्षा
गार्ड
मैकुलम
को
पहचानने
में
विफल
रहा,
और
उन्हें
नजरअंदाज
कर
दिया,
रिपोर्ट
में
आगे
कहा
गया
है,
इस
दौरान
कुछ
देर
के
लिए
गतिरोध
उत्पन्न
हो
गया,
जब
गार्ड
ने
सलाह
के
लिए
एक
सीनियर
को
रेडियो
के
माध्यम
से
जानकारी
देने
की
कोशिश
की
और
इस
दौरान
मैकुलम
ने
अपना
धैर्य
खो
दिया
और
यह
कहते
हुए
आगे
बढ़
गए
कि,
‘आपको
बस
इससे
निपटना
होगा।’
एजबेस्टन
में
2
विकेट
से
और
लॉर्ड्स
में
43
रन
से
मिली
जीत
के
बाद
ऑस्ट्रेलिया
सीरीज
पर
कब्जा
किए
हुए
है।
तीसरे
दिन
की
शुरुआत
तक
ऑस्ट्रेलिया
फिलहाल
इंग्लैंड
से
142
रनों
से
आगे
है।
बेन
स्टोक्स
और
मोईन
अली
द्वारा
इंग्लैंड
की
वापसी
के
बाद
मेहमान
टीम
116/4
पर
थी।
फिलहाल,
बारिश
के
कारण
तीसरे
दिन
का
मैच
रुक
गया
है।
English summary
headingley guard fails to recognize england coach brendon mccullum denied entry
Source link