एक फंड जो दे रहा एफडी से 3 गुना रिटर्न, जोखिम भी शेयर बाजार से काफी कम, हर 6 साल में दोगुना कर देता है पैसा

हाइलाइट्स
10 साल का रिटर्न देखें तो 13.5 फीसदी रहा है.
एसआईपी ने बीते 10 साल में 11.95% का रिटर्न दिया है.
3 साल में 14.8 फीसदी का रिटर्न मिला है
नई दिल्ली. म्यूचुअल फंड और शेयर बाजार में निवेश करने वालों की एक ही मंशा होती है कि उस पर रिटर्न खूब मिले. हर निवेशक इस बारे में बहुत सोचसमझकर पैसे भी लगाता है, लेकिन सही विकल्प नहीं होने से कई बार मनमाफिक रिजल्ट नहीं मिल पाता है. लेकिन, अगर आप ऐसे विकल्प की तलाश में हैं जो सुरक्षित होने के साथ अच्छा रिटर्न भी दे तो आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल बैलेंस्ड एडवांटेज फंड यह तलाश पूरी कर सकता है. इस फंड ने एफडी के मुकाबले 3 गुना रिटर्न दिया है. इस फंड ने औसतन 6 साल में ही निवेशकों के पैसे को दोगुना कर दिया है.
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल बैलेंस्ड एडवांटेज फंड (बैफ) के 16 वर्षों से अधिक के लगातार प्रदर्शन के ट्रैक रिकॉर्ड को देखा जाए तो अपनी कैटेगरी में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है. इस फंड ने स्टॉक, बॉन्ड और डेरिवेटिव (हेजिंग के लिए) को चतुराई से जोड़ा है जिससे जोखिम कम हो गया है और रिटर्न भी स्थिर रहा है. अगर 10 साल का रिटर्न देखें तो 13.5 फीसदी रहा है. एक बैलेंस्ड फंड का मतलब होता है कि इसमें जोखिम कम हो लेकिन डेट से ज्यादा रिटर्न मिले. इसी कैटेगरी की एसआईपी ने बीते 10 साल में 11.95% का रिटर्न दिया है.
3 साल में कितना रिटर्न
अगर आप 3 साल की बैंक एफडी कराते हैं तो इस पर औसतन 6 फीसदी का रिटर्न मिलता है. वहीं, बैलेंस्ड एडवांटेज फंड का रिटर्न देखें तो 15 जून, 2023 तक तीन साल में 18 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर इसके 5 साल का रिटर्न देखें तो 11 फीसदी मिला है. आप पूरी कैटेगरी के रिटर्न को देखें तो 3 साल में 14.8 फीसदी का रिटर्न मिला है, जबकि 5 साल में 8.6 फीसदी रिटर्न मिला है. क्रिसिल हाइब्रिड इंडेक्स ने भी 3 साल में 15.6 फीसदी और 5 साल में 11 फीसदी का रिटर्न दिया है.
कैसे मिलता है तगड़ा रिटर्न
अगर हम बैलेंस्ड एडवांटेज फंड के अच्छे रिटर्न की बात करें तो यह तभी संभव हो पाता है जब इक्विटी में निवेश को लेकर बहुत ही ज्यादा सतर्कता बरती जाती है. इक्विटी में निवेश तभी होता है जबकि स्टॉक सस्ते हों और महंगे होने पर उसे बेच दिया जाता है. कोरोना महामारी के दौरान सेंसेक्स करीब 50 फीसदी गिरकर 29 हजार के आसपास चला गया था. तब इस फंड ने इक्विटी में अपना निवेश बढ़ाकर 73.7 फीसदी कर दिया है. इसके बाद बाजार बढ़ने लगा और नवंबर, 2022 में जब सेंसेक्स बढ़कर 60 हजार पहुंच गया तो फंड ने इक्विटी में निवेश घटाकर 30 फीसदी कर दिया था. फिलहाल मई तक इसका इक्विटी निवेश 39.7% है.
इक्विटी पर रखते हैं ज्यादा जोर
इस फंड ने कम कीमत पर ही ज्यादा रिटर्न दिया है और इसका सबसे बड़ा कारण इक्विटी में एक्सपोजर बढ़ाना है. इस फंड की सफलता का सबसे बड़ा राज ये है कि जब बाजार में गिरावट आती है तो इक्विटी का एक्सपोजर घटाकर 30 फीसदी कर लेता है, जबकि बाजार का माहौल अच्छा होने पर इक्विटी एक्सपोजर बढ़कर 65 फीसदी पहुंच जाता है.
.
Tags: Business news in hindi, Investment and return, Investment scheme, Investment tips, Money Making Tips, Mutual fund, Returns of mutual fund SIPs
FIRST PUBLISHED : July 02, 2023, 12:17 IST
Source link