वर्ल्ड कप मैच नहीं मिलने वाले राज्यों के सामने झुकी BCCI, अब ये मुकाबले देने का किया ऐलान | BCCI to compensate to state associations who did not get world cup match

Cricket
oi-Naveen Sharma
BCCI:
भारत
में
इस
साल
होने
वाले
वनडे
वर्ल्ड
कप
के
लिए
10
वेन्यू
की
घोषणा
हुई
थी।
इसके
बाद
कई
राज्य
क्रिकेट
संघ
नाराज
हो
गए
थे।
उनका
कहना
था
कि
हमें
एक
भी
मुकाबला
नहीं
मिला
है।
बोर्ड
के
ऊपर
राजनीति
के
आरोप
भी
लगे
थे।
अब
बीसीसीआई
ने
समाधान
निकालने
का
प्रयास
किया
है।
जिन
स्टेडियमों
को
वर्ल्ड
कप
मुकाबले
नहीं
मिले
हैं।
उनकी
भरपाई
करने
के
लिए
भारतीय
क्रिकेट
कंट्रोल
बोर्ड
ने
योजना
बनाई
है।
राज्य
संघों
को
इसके
बारे
में
बता
दिया
गया
है
और
वर्ल्ड
कप
में
हिस्सा
बनने
वाले
राज्य
संघों
ने
भी
बीसीसीआई
के
फैसले
पर
सहमति
जताई
है।

दरअसल
बोर्ड
का
कहना
है
कि
जिन
स्टेडियमों
को
अभी
वर्ल्ड
कप
के
मैच
नहीं
मिले
हैं,
इसकी
भरपाई
की
जाएगी
और
द्विपक्षीय
सीरीज
के
मैच
दिए
जाएंगे।
वर्ल्ड
कप
में
वेन्यू
बनने
वाले
राज्य
संघों
ने
इसकी
सहमति
दी
है।
बोर्ड
ने
वर्ल्ड
कप
मैच
नहीं
मिलने
वाले
स्टेडियमों
के
राज्य
संघों
को
पत्र
लिखा।
पीटीआई
के
अनुसार
बीसीसीआई
के
पत्र
में
कहा
गया
है
कि
हमारी
मीटिंग
के
दौरान
आईसीसी
वर्ल्ड
कप
में
मैचों
का
बंटवारा
उचित
तरीके
से
देने
का
प्रपोजल
दिया
गया।
असम
और
केरल
को
वॉर्म
अप
मैच
मिले
हैं,
वर्ल्ड
कप
मैच
नहीं
मिलने
वाले
स्टेडियमों
को
द्विपक्षीय
सीरीज
में
वनडे
मैच
दिया
जाएगा।
World
Cup
Qualifiers
2023:
36
साल
के
सीन
विलियम्स
का
धमाका,
5
मैचों
में
जड़
दिए
565
रन
आगे
इस
लेटर
में
बताया
गया
कि
जिन
राज्यों
को
वर्ल्ड
कप
मैच
नहीं
मिला,
उसकी
भरपाई
करने
के
लिए
यह
प्रपोजल
लाया
गया।
मुझे
यह
बताते
हुए
ख़ुशी
है
कि
इस
प्रस्ताव
को
सभी
राज्य
संघों
की
तरफ
से
सहमति
मिली
है।
वर्ल्ड
कप
में
मैच
आयोजन
कर
रहे
सभी
संघों
की
तरफ
से
सपोर्ट
मिला
है।
गौरतलब
है
कि
पंजाब
के
खेल
मंत्री
ने
बीसीसीआई
को
पत्र
लिखकर
मैच
नहीं
देने
पर
नाराजगी
जताई
थी।
इसमें
कहा
गया
था
कि
2011
के
वर्ल्ड
कप
में
सेमीफाइनल
मैच
मोहाली
में
खेला
गया
था।
ऐसे
में
इस
बार
वर्ल्ड
कप
मैचों
के
कुआ
मापदंड
थे।
मोहाली
में
क्रिकेट
का
बेहतरीन
इन्फ्रास्ट्रक्चर
है।
English summary
BCCI to compensate to state associations who did not get world cup match.
Source link