Ashes 2023, ENG vs AUS: लॉर्ड्स टेस्ट के पांचवें दिन बेन डुकेट और बेन स्टोक्स ने संभाली कमान | aus vs eng 2nd test day 5 ashes 2023 england vs australia live score cricket update

Cricket
oi-Sohit Kumar
Ashes 2023, 2nd Test, Day 5 Live: लॉर्ड्स में इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के दूसरे एशेज टेस्ट के पांचवें दिन का मैच समाप्त हो चुका है। इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन 371 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया। खेल समाप्ति तक इंग्लिश टीम ने 4 विकेट पर 114 रनों का स्कोर हासिल कर लिया। बेन डुकेट और बेन स्टोक्स क्रीज पर हैं। इंग्लैंड को अब भी जीत के लिए 257 रन चाहिए।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज 5वें दिन का मैच काफी रोमांचक होने जा रहा है। इंग्लैंड को ये मुकाबला अपने नाम करने के लिए 257 रन बनाने होंगे, जबकि ऑस्ट्रेलिया को एक और मैच जीतने के लिए 6 विकेट चटकाने की जरूरत है।

पांचवे दिन का लाइव अपडेट यहां जानें
Newest First Oldest First
39 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 147 रन
इंग्लैंड ने 39 ओवर के बाद चार विकेट पर 147 रन बना लिए हैं। बेन डुकेट (65) और बेन स्टोक्स (46) नाबाद क्रीज पर मौजूद हैं
35 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 135 रन
इंग्लैंड ने 35 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 135 रन बना लिए हैं। बेन डुकेट (61*) और बेन स्टोक्स (39*) क्रीज पर मौजूद हैं
दूसरे एशेज टेस्ट के पाचवें दिन का मैच शुरू
दूसरे एशेज टेस्ट के पांचवें दिन का मैच शुरू हो चुका है। बेन डुकेट नाबाद 51 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि बेन स्टोक्स नाबाद 29 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं
English summary
aus vs eng 2nd test day 5 ashes 2023 england vs australia live score cricket update
Source link