स्पोर्ट्स/फिल्मी

WCQ: 15 चौके और 8 छक्के, आयरलैंड के बल्लेबाज की ऐतिहासिक पारी, श्रीलंका की जीत | ICC World Cup Qualifiers Paul Stirling hits century sri lanka and ireland won their matches

Cricket

oi-Naveen Sharma

Google Oneindia News


ICC
World
Cup
Qualifiers
:
आईसीसी
वर्ल्ड
कप
क्वालीफायर्स
में
आज
दो
मुकाबले
खेले
गए।दोनों
ही
मुकाबले
ग्रुप
बी
से
खेले
गए।
19वें
मैच
में
श्रीलंकाई
टीम
ने
छोटे
स्कोर
के
बाद
भी
जीत
दर्ज
की।
स्कॉटलैंड
को
श्रीलंका
ने
82
रनों
के
अंतर
से
हरा
दिया।
20वें
मुकाबले
में
आयरलैंड
ने
यूएई
को
82
रनों
से
हरा
दिया।

स्कॉटलैंड
ने
टॉस
जीतकर
श्रीलंका
को
बल्लेबाजी
करने
के
लिए
बुलाया।
स्कॉटलैंड
ने
पहली
सफलता
जल्दी
ही
हासिल
कर
ली।
श्रीलंकाई
ओपनर
करुणारत्ने
7
रन
बनाकर
चलते
बने।
कुसल
मेंडिस
उनके
बाद
बैटिंग
करने
के
लिए
आए
और
1
रन
बनाकर
आउट
हो
गए।

paul stirling

निसंका
ने
एक
छोर
पर
खड़े
होकर
रन
बना
रहे
थे।
समरविक्रमा
26
रन
बनाकर
चलते
बने।
उनके
बाद
असलंका
और
निसंका
ने
पारी
को
आगे
बढ़ाया।
इस
बीच
निसंका
75
रन
बनाकर
चलते
बने।
असलंका
ने
अपनी
फिफ्टी
बनाने
के
बाद
63
के
स्कोर
पर
विकेट
गंवा
दिया।
यहाँ
से
स्कॉटलैंड
की
वापसी
हो
गई
और
श्रीलंकाई
टीम
के
विकेट
नियमित
अंतराल
पर
गिरे।
अंततः
श्रीलंका
245
रन
बनाकर
आउट
हो
गई।
श्रीलंका
के
लिए
क्रिस
ग्रीव्स
ने
4
विकेट
झटके।
उनके
लिए
मार्क
वॉट
3
विकेट
हासिल
किये।

जवाब
में
खेलते
हुए
स्कॉटलैंड
मैथ्यू
क्रॉस
7
रन
बनाकर
आउट
हो
गए।
ब्रेंडन
मैकमुलन
5
रन
बनाकर
आउट
हो
गए।
स्कॉटलैंड
की
टीम
के
बल्लेबाज
एक
के
बाद
एक
आउट
होते
चले
गए।
गेंदबाजी
में
4
विकेट
लेने
वाले
ग्रीव्स
ने
बल्लेबाजी
में
भी
अपने
हाथ
दिखाए।
वह
क्रीज
पर
खड़े
रहे
और
फिफ्टी
जड़ने
में
सफल
रहे।
ग्रीव्स
56
रन
बनाकर
नाबाद
लौटे
और
स्कॉटलैंड
163
रन
बनाकर
आउट
हो
गए।
श्रीलंका
के
लिए
माहीश
तीक्ष्णा
ने
3
विकेट
झटके।

ICC World Cup: वर्ल्ड कप शेड्यूल के बाद रोहित शर्मा की पहली प्रतिक्रिया, जानें उन्होंने क्या कहाICC
World
Cup:
वर्ल्ड
कप
शेड्यूल
के
बाद
रोहित
शर्मा
की
पहली
प्रतिक्रिया,
जानें
उन्होंने
क्या
कहा

आयरलैंड
और
यूएई
के
बीच
मुकाबले
में
आयरलैंड
ने
धमाकेदार
बैटिंग
करते
हुए
4
विकेट
पर
349
रनों
का
स्कोर
खड़ा
कर
दिया।
पॉल
स्टर्लिंग
के
बल्ले
से
आग
बरसी।
उन्होंने
134
गेंदों
का
सामना
करते
हुए
162
रन
बनाये।
उनके
अलावा
बैलबर्नी
ने
66
और
हैरी
टेक्टर
ने
57
रनों
की
पारी
खेली।
यूएई
के
लिए
संचित
शर्मा
ने
3
विकेट
झटके।

जवाबी
पारी
में
खेलते
हुए
यूएई
की
टीम
बड़े
लक्ष्य
का
दबाव
सहन
नहीं
कर
पाई।
यूएई
39
ओवर
में
211
रन
बनाकर
आउट
हो
गई।
यूएई
के
लिए
मुहम्मद
वसीम
ने
45
और
संचित
शर्मा
ने
44
रन
बनाए।
आयरलैंड
के
लिए
जोशुआ
लिटल,
एंडी
मैकब्रिन,
जॉर्ज
डोकरेल,
कर्टिस
कैम्फर
ने
2-2
विकेट
झटके।

English summary

ICC World Cup Qualifiers Paul Stirling hits century sri lanka and ireland won their matches


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!