स्पोर्ट्स/फिल्मी

Ashes 2023: मैच से ठीक पहले इंग्लैंड ने लिया बड़ा फैसला, मोइन अली की जगह इस खिलाड़ी को मिली टीम में एंट्री | Ashes 2023 Josh Tongue replaces Moeen Ali for England ahead of second Test

Cricket

oi-Amit Kumar

Google Oneindia News


England
vs
Australia,
2nd
Test:

लॉर्ड्स
क्रिकेट
ग्राउंड
पर
एशेज
सीरीज
का
दूसरा
टेस्ट
मैच
28
जून
से
खेला
जाएगा।
इंग्लैंड
की
टीम
को
पहले
मैच
में
ऑस्ट्रेलिया
के
हाथों
हार
झेलनी
पड़ी
थी।
सीरीज
में
1-0
से
पिछड़ने
के
बाद
इंग्लैंड
की
टीम
हर
हाल
में
वापसी
करना
चाहेगी।
दूसरी
तरफ
ऑस्ट्रेलिया
की
कोशिश
सीरीज
पर
अपनी
पकड़
और
मजबूत
करने
की
होगी।


इंग्लैंड
की
टीम
में
बड़ा
बदलाव:

इंग्लैंड
ने
लॉर्ड्स
टेस्ट
के
लिए
टीम
में
जोशुआ
टंग
को
शामिल
किया
है।
जोशुआ
टंग
मोइन
अली
की
जगह
शामिल
किए
गए
हैं।
एजबेस्टन
टेस्ट
के
दौरान
ऑलराउंडर
मोइन
अली
चोटिल
हो
गए
थे,
मोइन
अली
के
रिप्लेसमेंट
के
तौर
पर
जोशुआ
टंग
को
टीम
के
साथ
जोड़ा
गया
है।
जोशुआ
टंग
ने
इंग्लैंड
के
लिए
सिर्फ
एक
टेस्ट
मैच
खेला
है,
जिसमें
उन्होंने
पांच
विकेट
झटके
थे।

Ashes 2023


इंग्लैंड
की
राह
मुश्किल:

पहला
टेस्ट
हारने
के
बाद
इंग्लैंड
के
लिए
वापसी
आसान
नहीं
होने
वाला
है।
इंग्लैंड
ने
साल
2013
के
बाद
से
लॉर्ड्स
में
कोई
एशेज
मुकाबला
नहीं
जीता
है।
ऐसे
में
टीम
पर
दबाव
बेहतर
प्रदर्शन
कर
जीत
हासिल
करने
की
होगी।
ऑस्ट्रेलिया
ने
15
बार
इंग्लैंड
को
इस
मैदान
पर
हराने
का
कारनामा
किया
है।
ऐसे
में
ऑस्ट्रेलिया
अपने
इस
रिकॉर्ड
को
कायम
रखना
चाहेगी।


जानिए
मौसम
का
हाल
:
इन
दोनों
देशों
के
बीच
एशेज
टेस्ट
के
पांचवें
दिन
बारिश
ने
खलल
डालने
का
काम
किया
था।
वहीं
दूसरे
टेस्ट
मैच
में
भी
बारिश
की
संभावनाए
जताई
जा
रही
है।
दूसरे
टेस्ट
मैच
के
पहले,
तीसरे
और
चौथे
दिन
के
खेल
के
दौरान
बारिश
हो
सकती
है।
वहीं
मैच
की
लाइव
स्ट्रीमिंग
भारत
में
सोनी
लिव
एप
पर
प्रसारित
की
जाएगी।


इंग्लैंड
की
संभावित
प्लेइंग
11:

जैक
क्राउली,
बेन
ड्यूकेट,
ओली
पोप,
जो
रूट,
हैरी
ब्रूक,
बेन
स्टोक्स
(कप्तान),
जॉनी
बेयरस्टो
(विकेटकीपर),
जोशुआ
टंग,
स्टुअर्ट
ब्रॉड,
ओली
रॉबिंसन,
जेम्स
एंडरसन।

World Cup Qualifier: जिम्बाब्वे और नीदरलैंड से हारी दो बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज, कहीं टूट न जाये सपनाWorld
Cup
Qualifier:
जिम्बाब्वे
और
नीदरलैंड
से
हारी
दो
बार
की
वर्ल्ड
चैंपियन
वेस्टइंडीज,
कहीं
टूट

जाये
सपना


ऑस्ट्रेलिया
की
संभावित
प्लेइंग
11:

डेविड
वॉर्नर,
उस्मान
ख्वाजा,
मार्नश
लाबुशेन,
स्टीव
स्मिथ,
ट्रेविस
हेड,
कैमरन
ग्रीन,
एलेक्स
कैरी
(विकेटकीपर),
पैट
कमिंस
(कप्तान),
नाथन
ल्योन,
स्कॉट
बोलैंड,
मिचल
स्टार्क।

English summary

Ashes 2023 Josh Tongue replaces Moeen Ali for England ahead of second Test


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!