‘उसने पूरी रात पार्टी की, फिर अगले दिन…’, ईशांत शर्मा ने किया कोहली के अंडर-19 दिनों की घटना का खुलासा | Ishant Sharma reveals Virat Kohli Under-19 party phase incident

Cricket
oi-Antriksh Singh
भारत
के
स्टार
तेज
गेंदबाज
ईशांत
शर्मा
(Ishant
Sharma)
ने
विराट
कोहली
(Virat
Kohli)
के
बारे
में
बात
की
है,
जो
भारत
के
पूर्व
कप्तान
रह
चुके
हैं।
कोहली
और
ईशांत
दोनों
दिल्ली
से
ताल्लुक
रखते
हैं।
ईशांत
शर्मा
इस
समय
भारतीय
टीम
में
नहीं
हैं,
लेकिन
वह
विराट
कोहली
के
बारे
में
बहुत
दिलचस्प
जानकारियां
रखते
हैं,
क्योंकि
दोनों
ने
लंबे
समय
से
साथ
क्रिकेट
खेला
है।

ईशांत
ने
अंडर-17
के
दिनों
से
विराट
कोहली
के
साथ
क्रिकेट
खेला
है,
उसके
बाद
दोनों
दिल्ली
के
डोमेस्टिक
गेम्स
में
भी
खेलते
रहे
और
फिर
टीम
इंडिया
में
भी
इनका
चयन
हुआ।
इतना
ही
नहीं,
ईशांत
ने
विराट
कोहली
की
कप्तानी
का
भी
अनुभव
लिया
है।
विराट
इस
समय
दुनिया
के
सबसे
फिट
खिलाड़ियों
में
से
एक
हैं,
और
2012
के
बाद
से
उन्होंने
अपना
फिटनेस
रूटीन
जिस
तरह
से
कायम
रखा
है,
उसकी
तुलना
दुनिया
के
दिग्गज
फुटबॉलरों
से
भी
होती
है।
क्रिकेट
में
आमतौर
पर
आपको
बहुत
सख्त
डाइट
और
जिम
में
बहुत
ज्यादा
समय
बिताने
वाले
खिलाड़ी
कम
ही
मिलेंगे,
लेकिन
विराट
कोहली
उनमें
से
एक
हैं
और
ऐसे
खिलाड़ियों
के
अगुवा
भी
हैं।
ईशांत
ने
यूट्यूब
पर
रणवीर
इलाहबादिया
के
चर्चित
यूट्यूब
चैनल
पर
बात
करते
हुए
विराट
कोहली
के
बारे
में
कहा,
वह
काफी
बदल
गया
है।
मैंने
उसका
पार्टी
दौर
भी
देखा
है
और
उसका
टैटू
का
दौर
भी
देखा
है।
विराट
कोहली
के
साथ
अपने
अंडर-19
दिनों
को
याद
करते
हुए
ईशांत
कहते
हैं,
‘हम
कोलकाता
में
एक
अंडर-19
मुकाबला
खेल
रहे
थे।
विराट
ने
पूरे
दिन
बल्लेबाजी
की
और
पूरी
रात
पार्टी
भी
की,
और
अगले
दिन
उसने
250
रन
बनाए।
विराट
कोहली
का
वह
दौर
वाकई
में
अच्छे
से
देखा
है।
‘मेरे
हिसाब
से
विराट
की
सबसे
बड़ी
बात
यह
है,
कि
उसने
जिस
तरह
से
2012
के
बाद
अपने
आपको
फिटनेस
के
तौर
पर
ढाला,
वह
काबिले
तारीफ
है।
वर्ल्ड
कप
2011
के
बाद
कोहली
ने
अपने
आपको
फिजिकल
इतना
ज्यादा
बदला
है।
उसकी
सख्त
डाइट
को
भी
क्रेडिट
जाता
है।’
Recommended
Video

Yuvraj
Singh
ने
Virat
Kohli,
MS
Dhoni
पर
किया
बड़ा
खुलासा,
जानें
क्या
कहा?
|
वनइंडिया
हिंदी
ईशांत
के
मुताबिक
विराट
ट्रेनिंग
तो
कर
ही
रहे
थे,
लेकिन
उनकी
उनकी
मानसिक
ताकत
में
भी
इजाफा
हुआ
है
और
क्रिकेट
एक
अलग
ही
लेवल
पर
चला
गया।
English summary
Ishant Sharma reveals Virat Kohli Under-19 party phase incident
Source link