स्पोर्ट्स/फिल्मी

सरफराज के समर्थन में उतरा पूर्व भारतीय खिलाड़ी, BCCI के खिलाफ की तीखी बयानबाजी | Former Indian player came out in support of Sarfaraz, asked BCCI what will have to be done now?

Cricket

oi-Naveen Sharma

Google Oneindia News


Aakash
Chopra
on
Sarfaraz
Khan
:
भारतीय
टेस्ट
टीम
से
चेतेश्वर
पुजारा
को
बाहर
करने
के
बाद
सरफराज
खान
को
नहीं
लेने
के
मामले
में
तूल
पकड़ा
हुआ
है।
हर
कोई
उनकी
ही
बात
कर
रहा
है।
खुद
सरफराज
ने
सोशल
मीडिया
पर
अपने
आंकड़ों
को
रखते
हुए
नाराजगी
जताई
थी।
पूर्व
भारतीय
क्रिकेटर
आकाश
चोपड़ा
ने
भी
बयान
दिया
है।

आकाश
चोपड़ा
का
मानना
है
कि
रणजी
ट्रॉफी
में
इतने
रन
बनाने
का
क्या
फायदा
है।
उन्होंने
सीधा
सवाल
किया
कि
जब
इस
खिलाड़ी
ने
प्रदर्शन
किया
है
और
रन
बनाये
हैं
तो
टीम
में
क्यों
नहीं
चुना
गया।
उन्होंने
कहा
कि
इस
तरह
करने
से
फर्स्ट
क्लास
क्रिकेट
की
अहमियत
खत्म
होगी।

sarfaraz khan

अपने
ट्विटर
हैंडल
पर
चोपड़ा
ने
लिखा
कि
क्या
सरफराज
को
ऐसे
इंसान
के
रूप
में
याद
किया
जाएगा
जिसने
फर्स्ट
क्लास
क्रिकेट
में
रनों
का
पहाड़
खड़ा
किया
हो
लेकिन
भारत
के
लिए
खेलने
का
मौका
नहीं
मिला?
मैं
उम्मीद
करता
हूं
कि
ऐसा

हो।
मैं
यह
भी
उम्मीद
करता
हूं
कि
टीम
में
आने
के
लिए
क्या
करना
होगा,
यह
भी
सरफराज
को
बताया
गया
होगा।
फर्स्ट
क्लास
क्रिकेट
भारत
का
दिल
और
आत्मा
है
जो
खत्म
हो
जाएगा।

SL vs IRE: करुणारत्ने का शतक लेकिन आयरलैंड ने की वापसी, श्रीलंकाई टीम को कर दिया ऑल आउटSL
vs
IRE:
करुणारत्ने
का
शतक
लेकिन
आयरलैंड
ने
की
वापसी,
श्रीलंकाई
टीम
को
कर
दिया
ऑल
आउट

इसके
अलावा
आकाश
चोपड़ा
ने
यह
भी
लिखा
कि
सूर्यकुमार
यादव
को
अंदर-बाहर
करने
का
क्या
मतलब
है?
क्या
लम्बे
प्रारूप
के
लिए
उनके
नाम
पर
विचार
किया
जा
रहा
है
या
नहीं?
वनडे
में
अर्शदीप
सिंह
को
शामिल
क्यों
नहीं
किया
गया?
क्या
वह
फिट
हैं?

उल्लेखनीय
है
कि
खुद
सरफराज
ने
भी
अपना
चयन
नहीं
होने
पर
नाराजगी
जताई
है।
उन्होंने
इन्स्टाग्राम
पर
अपने
फर्स्ट
क्लास
क्रिकेट
के
आंकड़े
पोस्ट
किये।
हालांकि
उनकी
तरफ
से
कुछ
लिखा
नहीं
गया
लेकिन
इशारों
में
ही
अपनी
बात
समझा
दी।
फैन्स
ने
भी
उनको
टीम
में
लाने
की
मांग
लगातार
उठाई
है।

सवाल
यह
भी
किया
जा
रहा
है
कि
आईपीएल
में
बेहतरीन
खेलने
वाले
यशस्वी
जायसवाल
और
ऋतुराज
गायकवाड़
को
टीम
इंडिया
में
शामिल
किया
गया
है।
इन
दोनों
को
लेने
के
बाद
सरफराज
को
बाहर
रखने
ओअर
सवाल
ज्यादा
खड़े
हो
रहे
हैं।
पुजारा
और
उमेश
यादव
को
बाहर
कर
दिया
गया
है।

English summary

Former Indian player came out in support of Sarfaraz, asked BCCI what will have to be done now?




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!