[ad_1]

जिला अस्पताल में मौजूद परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छतरपुर में एक परिवार की शादी की खुशियां मातम में बदल गई। एक पिता जिसने कुछ वक्त पहले ही अपनी बेटी को हंसी खुशी विदा किया था, कुछ देर बाद की उसकी करंट लगने से मौत हो गई। करंट लगने के बाद परिजन आनन फानन में शख्स को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार घटना जिले के राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरा की है। बताया जा रहा है कि गांव में बेटी की विदाई के बाद उसके पिता की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई है। घटना के बाद घायल को जिला अस्पताल लाया गया था, जहां चिकित्सकों ने मौत की पुष्टि करते हुए शव को पीएम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि ग्राम बरा निवासी ग्याप्रसाद पुत्र धनीराम पटेल (उम्र 40 वर्ष) की बेटी का विवाह था, जहां रात भर घर में खुशियों का माहौल रहा और विवाह की रस्में अदा होती रहीं। सुबह बेटी की विदाई के बाद जब ग्याप्रसाद बेटी को भेंट की गई सामग्री को पिकअप वाहन में रखवा रहा था, तभी पिकअप के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने के कारण वह बुरी तरह झुलस गया। घटना के बाद परिजन ग्याप्रसाद को सीधे जिला अस्पताल लाए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जिला अस्पताल में मौत की पुष्टि होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तो वहीं घटना के बाद से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।
[ad_2]
Source link

