Multibagger Stocks: इस शेयर ने दिया छप्परफाड़ रिटर्न, 3 साल में ही 1 लाख के बन गए 2.6 करोड़

नई दिल्ली. शेयर बाजार (Share Market) में आपको सैकड़ों ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stocks) मिल जाएंगे, जिन्होंने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है. इनमें से कई ऐसे हैं जिनमें पैसा निवेश कर लोग करोड़पति बन गए. ऐसा ही एक शेयर का नाम इंटीग्रेटेड टेक्नोलॉजी (Integrated Technologies) है. इस शेयर ने अपने निवेशकों को 3 साल में ही धमाकेदार रिटर्न दिया है.
अगर इस स्टॉक के इतिहास पर नजर डालें तो पिछले कुछ सालों में, कंपनी के शेयरों में शानदार तेजी देखी गई है. इंटीग्रेटेड टेक्नोलॉजी के शेयरों ने महज 3 सालों में अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. 73.90 रुपये के मार्केट कैप वाली इस कंपनी ने इन 3 सालों में अपने निवेशकों को 26 हजार फीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है.
26,059 फीसदी बढ़ी निवेशकों की संपत्ति
कंपनी के शेयर 21 जून, 2023 को बीएसई पर 154.55 रुपये के भाव पर मिल रहे थे. करीब 3 साल पहले, 5 जून 2020 बीएसई पर इसके शेयरों की प्रभावी कीमत महज 0.59 रुपये थी. इस तरह पिछले 3 सालों में इस शेयर की कीमत करीब 26,059 फीसदी बढ़ी है. अगर किसी ने तीन साल पहले किसी निवेशक ने इस शेयर में एक लाख रुपये लगाए होते तो इसकी कीमत 2.6 करोड़ रुपये हो गई होती.
बस 40 हजार रुपये लगाकर लोग बन गए करोड़पति
अगर किसी निवेशक ने आज से 3 साल पहले इस कंपनी में महज 40 हजार रुपये लगाए होते और आज तक उस निवेश को बनाए रखा होता, तो आज उसकी कीमत बढ़कर 2.6 करोड़ रुपये हो गई होती.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
.
Tags: Earn money, Investment, Money Making Tips, Multibagger stock, Share market, Stock market, Stock return
FIRST PUBLISHED : June 22, 2023, 14:59 IST
Source link