‘भले ही बुरा लगा हो…,’ CSK के CEO ने धोनी और जडेजा ने बीच अनबन की अफवाहों को किया खारिज | CSK CEO said while Jadeja may have felt bad he never had any anti-feelings for Dhoni

Cricket
oi-Sohit Kumar
Mahendra
Singh
Dhoni:
रवींद्र
जडेजा
(Ravindra
Jadeja)
और
एमएस
धोनी
(MS
Dhoni)
के
बीच
की
बॉन्डिंग
किसी
से
छिपी
नहीं
है,
लेकिन
आईपीएल
2023
के
दौरान
एक
ऐसा
पल
आया,
जब
दोनों
की
दोस्ती
में
दरार
की
खबरें
सामने
आईं,
और
अनबन
की
अफवाहें
भी
तेजी
से
फैली
थीं।
इस
बीच
अब
चेन्नई
सुपर
किंग्स
के
सीईओ
काशी
विश्वनाथन
(CEO
Kasi
Viswanathan)
ने
इन
अफवाहों
को
सिरे
से
खारिज
कर
दिया
है।
इस
साल
दोनों
के
बीच
अनबन
की
खबरें
जमकर
सामने
आईं,
खासकर
तब
जब
जडेजा
ने
एक
बार
ब्रॉडकास्टरों
से
बातचीक
के
दौरान
कहा
कि,
स्टेडियम
में
मौजूद
फैंस
मेरे
आउट
होने
का
इंतजार
करते
हैं’,
ताकि
वो
एमएस
धोनी
को
बल्लेबाजी
करते
देख
सकें।
इसके
अलावा
जडेजा
ने
ट्विटर
पर
कई
क्रिप्टिक
पोस्ट
किए,
हालांकि
उन्होंने
कहीं
भी
धोनी
का
उल्लेख
नहीं
किया।
जिन्हें
फैंस
ने
हर
बार
धोनी
से
जोड़कर
देखा।

विश्वनाथन
ने
एक
लंबे
वक्त
के
बाद
अब
इस
पूरे
घटनाक्रम
पर
अपनी
चुप्पी
तोड़ी
है।
उन्होंने
कहा
कि,
भले
ही
जडेजा
को
बुरा
लगा
हो
लेकिन
धोनी
के
प्रति
उनके
मन
में
कभी
कोई
बुरी
भावना
नहीं
रही।
उन्होंने
कहा
कि,
‘जहां
तक
जडेजा
का
संबंध
है,
उन्होंने
शानदार
गेंदबाजी
की।’
उन्होंने
आगे
कहा
कि,
‘टीम
के
माहौल
में
सभी
जानते
हैं
कि
ड्रेसिंग
रूम
में
क्या
होता
है,
बाहर
कोई
नहीं
जानता।
हमें
कोई
दिक्कत
नहीं
है।
धोनी
के
लिए
जडेजा
के
मन
में
भी
हमेशा
सम्मान
रहा,
और
तभी
फाइनल
के
बाद
भी
उन्होंने
कहा,
‘मैं
यह
पारी
धोनी
को
समर्पित
करता
हूं।’
एमएस
के
लिए
उनके
मन
में
इस
तरह
का
सम्मान
है।’
विश्वनाथ
ने
ESPN
से
बातचीत
में
कहा
कि,
‘हमें
पता
था
कि
धोनी
पूरी
तरह
फिट
नहीं
हैं
और
उन्हें
मैच
के
दौरान
संघर्ष
करना
पड़ा,
लेकिन
टीम
के
लिए
उनकी
कमिटमेंट
और
लीडरशिप
के
लिए
धोनी
की
तारीफ
करनी
चाहिए।’
उन्होंने
आगे
बताया
कि,
‘फाइनल
तक
उन्होंने
अपने
घुटने
को
लेकर
कोई
शिकायत
नहीं
की,
लेकिन
हर
कोई
जानता
था
की
उन्हें
परेशानी
का
सामना
करना
पड़ा।
अब
उनकी
सफल
सर्जरी
हुई,
वह
खुश
हैं
और
अच्छी
तरह
से
रिकवर
हो
रहे
हैं।’
English summary
CSK CEO said while Jadeja may have felt bad he never had any anti-feelings for Dhoni
Source link