Yo Yo Honey Singh receives death threats gangster Goldy Brar voice note found | रैपर यो यो हनी सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, गैंगस्टर गोल्डी बरार का मिला वॉइस नोट

Yo Yo Honey Singh
Death threats to Honey Singh: फेमस रैपर और सिंगर हनी सिंह को कनाडा में बैठे हुए गैंगस्टर गोल्डी बरार ने वायस नॉट के जरिए धमकी दी है। हनी सिंह के ऑफिस की तरफ से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को ये शिकायत दी गई है। स्पेशल सेल वायस नॉट की जांच करते हुए आगे की तफ्तीश कर रही है। हनी सिंह के ऑफिस की तरफ से स्पेशल सेल से जानकारी शेयर की गई है।
कौन है गोल्डी बरार
आपको बता दें कि गोल्डी बरार वही गैंगस्टर है जिसका नाम सिद्दू मूसेवाला के हत्याकांड में भी सामने आया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, गोल्डी का पूरा नाम सतविंदरजीत सिंह है। उसका जन्म 1994 में हुआ था और वह बीए ग्रेजुएट है। वह वर्तमान में कनाडा में रहता है और पंजाब में एक मॉड्यूल के माध्यम से वहां से दूर से काम करता है। बराड़ के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली और कई आपराधिक कार्यवाही के कई मामले लंबित हैं।