अजब गजब

छड़ी नहीं पढ़ाई वाला जादूगर! 1 लाख में खड़ी कर दी 1400 करोड़ की कंपनी, लाखों की सैलरी छोड़ शुरू किया था सफर

हाइलाइट्स

अनिल नागर की इस कंपनी ने हाल में ही एक 3डी लर्निंग प्रोडक्‍ट वीक्‍क्षा को खरीदने की डील की है.
Adda 247 का मार्केट वैल्‍युएशन फिलहाल 1400 करोड़ रुपये पहुंच गया है.
उनका विजन ऑनलाइन माध्‍यम से कई भाषाओं में सस्‍ती कीमत पर शिक्षा उपलब्‍ध कराना है.

नई दिल्‍ली. बिजनेस शुरू करना और उसे सफल बनाना, दोनों के बीच का समय ही संघर्षों की असली कहानी बताता है. ऐसी ही एक कहानी है अनिल नागर की, जिन्‍होंने बनारस हिंदू विश्‍वविद्यालय आईआईटी (BHU-IIT) से डिग्री लेने के बाद कुछ दिन नौकरी भी की. मल्‍टीनेशनल कंपनी में काम के दौरान भी उन्‍हें संतुष्टि नहीं मिली और आखिरकार नौकरी छोड़ अपना बिजनेस शुरू किया. पढ़ाई वाले इस जादूगर ने सिर्फ एक साल में ही अपने निवेश से 20 गुना ज्‍यादा पैसा कमा लिया.

हम बात कर रहे हैं देश के सबसे फेमस कोचिंग सेंटर में शुमार एडटेक प्‍लेटफॉर्म अड्डा 247 (Adda 247) के फाउंडर की. अनिल नागर की इस कंपनी ने हाल में ही एक 3डी लर्निंग प्रोडक्‍ट वीक्‍क्षा को खरीदने की डील की है. वैसे कंपनी ने यह नहीं बताया है कि डील कितने में फाइनल हो रही, लेकिन Adda 247 का मार्केट वैल्‍युएशन फिलहाल 1400 करोड़ रुपये पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें – ‘महाराजा’ ने दिया 470 जहाजों का ऑर्डर, पानी की तरह बहेगा पैसा, इसी साल से डिलीवरी होगी शुरू

पहले खुद ली शिक्षा फिर बांटना शुरू किया
अनिल नागर ने खुद की कंपनी की शुरू करने से पहले खूब पढ़ाई की. साल 1998 से 2002 के बीच IIT BHU से इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद उन्‍होंने गोवा इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से मार्केटिंग और फाइनेंस में पीजीडीएम (PGDM in Marketing and Finance) की डिग्री ली. यूपी के छोटे से गांव दनकौर से आने वाले अनिल नागर को शुरुआत से ही भरोसा था कि शिक्षा ही ऐसा माध्‍यम है, जो उनकी जिंदगी बदल सकता है.

दोस्‍त के साथ बनाया पहला स्‍टार्टअप
अनिल ने पढ़ाई पूरी करने के बाद मल्‍टीनेशनल कंपनी कॉग्निजेंट (Cognizant) में नौकरी शुरू की. लाखों का पैकेज होने के बावजूद उनके मन में अपना काम करने की इच्‍छा बनी रही. आखिरकार उन्‍होंने अपने मित्र सौरभ बंसल के साथ पार्टनरशिप में पहला स्‍टार्टअप शुरू किया. करियर पॉवर (Career Power) नाम से शुरू इस स्‍टार्टअप छोटे शहरों और गांवों को टार्गेट करके अपना काम शुरू किया.

2016 में शुरू किया Adda 247
अनिल ने साल 2016 में Adda 247 की शुरुआत की, जिसका मकसद टीयर-2, टीयर-3 और टीयर-4 शहरों पर फोकस करना है. उनका विजन ऑनलाइन माध्‍यम से कई भाषाओं में सस्‍ती कीमत पर शिक्षा उपलब्‍ध कराना है. महज 1 लाख रुपये में साल 2010 में शुरू किए ऑनलाइन बिजनेस ने पहले साल में ही कारोबार को बढ़ाकर 20 लाख पहुंचा दिया है.

ये भी पढ़ें – income Tax Return: बढ़ गए करोड़पति टैक्सपेयर्स, जानिए इनकम टैक्स रिटर्न से जुड़ी रोचक बातें

किस तरह की पढ़ाई कराती है कंपनी
Adda 247 खासतौर से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराती है. कंपनी के कई पोर्टल हैं जो बैंकिंग, एसएससी, टीचिंग, डिफेंस, गेट, जेईई, नीट, यूपीएससी और स्‍टेट एग्‍जाम की तैयारी कराते हैं. कंपनी ने हाल में ही 280 करोड़ रुपये की फंडिंग हासिल की है. वित्‍तवर्ष 2022 में ही कंपनी का रेवेन्‍यू 61.5 करोड़ रुपये पहुंच गया था. Adda 247 का दावा है कि उसके पास 5 करोड़ मासिक एक्टिव यूजर्स हैं, जिसमें से 20 लाख तो पेड यूजर्स हैं.

Tags: Business news in hindi, Education, Indian startups, Startup Idea, Success Story


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!