Yoga Day:शिवपुरी में Itbp के जवानों ने किया योग, खजुराहो में कंदरिया महादेव मंदिर में लोगों ने किया योगाभ्यास – Yoga Day: Itbp Jawans Did Yoga In Shivpuri, People Did Yoga In Kandariya Mahadev Temple In Khajuraho

आईटीबीपी के जवानों ने किया योग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शिवपुरी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बुधवार को भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल आईटीबीपी दूरसंचार वाहिनी के जवानों ने शिवपुरी केंद्र पर योगाभ्यास किया। जिसमें बड़ी संख्या में जवान और पुलिस अधिकारी शामिल हुए। इसके अलावा मध्यप्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी हुई महिलाओं ने अपने-अपने ग्राम पंचायत स्तर पर योग कार्यक्रम स्थल लेकर लोगों से योग से जुड़ने की अपील की। इसके अलावा शिवपुरी जिले में बनाए गए अमृत सरोवर तालाबों पर भी स्थानीय ग्रामीणों ने योग किया। जिले के पीला और डोंगर में बनाए गए अमृत सरोवर तालाबों पर ग्रामीणों ने योग करके लोगों से योग करने की अपील की।
Source link